Delhi Agra Highway Flyover at Ballabhgarh
Delhi Agra Highway Flyover at Ballabhgarh

दिल्ली-आगरा हाईवे: दिल्ली से उत्तर प्रदेश के आगरा जाने वालों को अब जाम का सामना नहीं करना होगा. अब सभी गाड़ियाँ दिल्ली से फर्राटा भरती हुई बिना इसी जाम में फसे आगरा तक का सफ़र कर सकेंगे. दिल्ली-आगरा हाईवे पर अब एक फ्लाईओवर की सौगात दे दी गई है. जल्दी ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला है.

जानकारी हो की दिल्ली-आगरा हाईवे एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. इस हाईवे पर बनने वाला सात लेन का फ्लाईओवर दिल्ली से आगरा का यात्रा को जाम मुक्त बनाएगा. यह 7 लेन का फ्लाईओवर बल्लभगढ़ रेलवे फ्लाईओवर के पास ही बनाया जायेगा. यहाँ पर अक्सर जाम लगा रहता है.

यहाँ पर पैदल यात्री बल्लभगढ़ के रेलवे फाटक के पास फ्लाईओवर नहीं होने से लोग लोहे की बैरियर लाँघ के पार करते है. यहाँ पर कई घंटो का जाम लगा रहता है. जेसीबी चौक के पास लाल बत्ती पर सभी वाहन को रुकना होता है. इसी के कारण ही ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. एल्सन चौक पर पैदल राहगीरों को हाईवे की ग्रिल को फांदते हुए देखा गया है.

नए सात लेन के रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण बल्लभगढ़ अनाज मंडी कट से शुरू होगा और यह एल्सन चौक से आगे जाकर समाप्त होगा. इस फ्लाईओवर परियोजना की कुल लागत 150 करोड़ रुपये है. इसे डेढ़ साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली-आगरा हाईवे पर यातायात की समस्या का समाधान हो जाएगा .

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...