दिल्ली के अनंद विहार में पिछले कई वर्षों से एक फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. जानकारी मिल रही है की इस फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है. यह फ्लाईओवर दिल्ली के विवेक विहार में बन रही है. यह फ्लाईओवर अप्सरा – आनंद विहार के जोड़ने का काम करेगी.
अप्सरा – आनंद विहार फ्लाईओवर की कुल लम्बाई 1.4 किमी है. इसका काम अब 90% पूरा कर लिया गया है. इस फ्लाईओवर के बन जाने से रोड नंबर 56 सिंग्रल फ्री हो जायेगा. अप्सरा ब्रिज से आनंद विहार तक का यह फ्लाईओवर अब अंतिम चरण में है.
जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में यह फ्लाईओवर खुलने की उम्मीद है. यह खुलने से विवेक विहार और श्रेष्ठ विहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इन जगह के लोगो को अब जाम से मुक्ति मिल जाएगी. इसके साथ ही अब रामप्रस्थ कॉलोनी, विवेक विहार और श्रेष्ठ विहार के लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.