Delhi NCR Air Taxi: देश में सबसे पहले दिल्ली एनसीआर (गुरुग्राम, गाजियाबाद, नॉएडा , ग्रेटर नॉएडा, फरीदाबाद) में एयर टैक्सी चलाने की योजना पर काम चल रहा है. यह शानदार यातायात की सुविधा में एक कार नुमा टैक्सी होगी जो हवा में उड़कर आपको एक जगह से दुसरे जगह बेहद कम समय में पंहुचा देगी. इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चूका है.
दिल्ली एनसीआर के रोजाना ऑफिस जाने वाले लोगो के लिए यह परियोजना एक वरदान साबित होगा. रोजाना बस और मेट्रो में धक्कामुक्की करने से मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही समय और पैसे की भी बचत हो सकेगा. तो आइयें जानते है इस परियोजना के बारे में विस्तार से…
दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के लिए एयर टैक्सी की कुल 6 रूट बनाये जायेंगे. सभी 6 जगह पर हेलिपैड का निर्माण होगा. जहाँ पर एयर टैक्सी उतर सके और उड़ सके. इसका निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत किया जायेगा.
यह एयर टैक्सी दिल्ली के 6 विभिन्न रूटों पर चलेगी. जिसमे दिल्ली से गुरुग्राम, दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट, दिल्ली से नॉएडा, दिल्ली से रोहिणी, दिल्ली से मेरठ और दिल्ली से फरीदाबाद का निर्माण सबसे पहले किया जायेगा. इस शानदार एयर टैक्सी के द्वारा दिल्ली से गुरुग्राम पहुचने में सिर्फ 7 मिनट का वक्त लगेगा.
मिली जानकारी के अनुसार पुरे दिल्ली एनसीआर में कुल 49 हेलिपैड बनाये जायेंगे. जिसमे नॉएडा में 10 हेलिपैड, ग्रेटर नॉएडा में 4 हेलिपैड, दिल्ली में 18 हेलिपैड, गाजियाबाद में 4 हेलीपैड , फरीदाबाद में 2 हेलीपैड और गुरुग्राम में 12 हेलीपैड का निर्माण होगा.
साल 2026 तक दिल्ली में एयर टैक्सी की शुरुआत हो जाने की उम्मीद है. इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) की इसके निर्माण में काफी भागीदारी होगी. यह एयर टैक्सी 5 सीटर से 10 सीटर तक हो सकती है. जो 30-40 मिनट में चार्ज होने के बाद फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगी. इस एयर टैक्सी से नॉएडा से गुरुग्राम पहुचने में मात्र 12 मिनट का समय लगेगा.