दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम को जल्द ही 28.5 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर मिलने वाला है. दिल्ली के गुरुग्राम के लोगो के लिए यह मेट्रो कई मायने में खास होगा. क्योकि यह मेट्रो पुराणी गुडगाँव तक का सफ़र करेगी. जानकारी के अनुसार यह शानदार नया कॉरिडोर पुराने गुरुग्राम से मिलेनियम सिटी को जोड़ते हुए साइबर सिटी तक जाएगा. इस कॉरिडोर के निर्माण में कुल 5452 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसको लेकर अब कवायद तेज कर दी गई है. इस मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण से पहले पुरे रूट पर ट्रैफिक डायवर्सन प्लान लागु किया जायेगा.

गुरुग्राम में बनने वाले इस 28 किलोमीटर लम्बे कॉरिडोर की अगर रूट की बात करे तो इस मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार एंबियंस मॉल के पास से होते हुए साइबर सिटी तक किया जाएगा. बीच में यह मेट्रो कई मेट्रो स्टेशन पर रुकेगी. जिनके नाम निचे दिए गए है.
सेक्टर-10
रेजांग-ला चौक
सेक्टर-37
उद्योग विहार फेज-चार
सेक्टर-45
सुभाष चौक
साइबर पार्क
बसई गांव
हीरो होंडा चौक
सेक्टर-22
उद्योग विहार फेज-पांच
पालम विहार
सेक्टर-72ए
मिलेनियम सिटी सेंटर
सेक्टर-तीन
बजघेड़ा रोड
सेक्टर-4
अशोक विहार
साइबर सिटी
सेक्टर-48
सेक्टर-सात
उद्योग विहार फेज-छह
पालम विहार एक्सटेंशन
सेक्टर-9
द्वारका
सेक्टर-23ए
सेक्टर-5
गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन
सेक्टर-47

आपको बता दें की इस मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण होने से पहले इस पुरे रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि निर्माण के दौरान लोगों को आवागमन में असुविधा न हो. यातायात विभाग और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह योजना बनाई जा रही है. मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण से गुरुग्राम के पुराने हिस्से से लेकर आधुनिक मिलेनियम और साइबर सिटी तक की कनेक्टिविटी में सुधार आएगा. गुरुग्राम में यह विस्तार व्यापार, आईटी सेक्टर और रोज़गार के अवसरों को भी प्रोत्साहित करेगा.