अगर आप दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन से यात्रा करते है तो आपको पता ही होगा की नॉएडा वाली एक्वा लाइन मेट्रो के लिए ब्लू लाइन के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर उतरना होता है. फिर वहां से ई रिक्शा और ऑटो या फिर पैदल जा कर सेक्टर 51 के एक्वा लाइन मेट्रो पर पहुचते है. अब इस समस्या का समाधान कर दिया गया है क्योकि अब एक्वा लाइन को बोटेनिकल गार्डन तक एक्सटेंड किया जा रहा है.
इस एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर के एक्सटेंशन से अब बोटेनिकल गार्डन पर ब्लू लाइन और मजेंटा लाइन और एक्वा लाइन तीनो आपस में जुड़ जाएगी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा को और सुगम हो जायेगा. लोगो को अब कम पैदल चलना होगा. इस मेट्रो कॉरिडोर की लम्बी करीब 11 किलोमीटर की होगी.
इस रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे. ये सभी स्टेशन के नाम निचे दिए गए है.
स्टेशन का नाम | स्थान |
---|---|
सेक्टर-38ए | बॉटनिकल गार्डन |
सेक्टर-44 | एफ ब्लॉक पार्क के सामने |
सेक्टर-96 | नोएडा अथॉरिटी आफिस |
सेक्टर-97 | यूनिटेक बिल्डिंग से ग्रेटर नोएडा की तरफ करीब 150 मीटर पर |
सेक्टर-105 | हाजीपुर अंडरपास के पास |
सेक्टर-108 | जेपी फ्लाईओवर (सेक्टर-82 फ्लाईओवर) के पास |
सेक्टर-93 | पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसायटी के बीच |
सेक्टर-91 | पंचशील इंटर कॉलेज के सामने |
इस एक्वा लाइन मेट्रो 11 किलोमीटर लंबे होंगे जिसमे सभी मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होगी. इस नए मेट्रो रूट की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. नया मेट्रो रूट एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से शुरू होकर ब्लू और मजेंटा लाइन के बॉटनिकल गार्डन इंटरचेंज तक जाएगा. अब लोग दिल्ली में कही से भी डायरेक्ट नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा जा सकेंगे.