दिल्ली के एनसीआर में रह रहे नौकरी और प्राइवेट नौकरी करने वालों का एक ही सपना होता है की दिल्ली में एक घर हो. उन सभी के लिए कई सारी रियल एस्टेट कंपनी नए नए प्रोजेक्ट लांच करती ही रहती है. इसी क्रम में नोएडा में रियल एस्टेट बाजार एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के एक नए प्रोजेक्ट में घर खरीदने के लिए लोगो की लाइन लग गई है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने अपने नए आवासीय प्रोजेक्ट ‘गोदरेज जार्डिनिया’ में फ्लैटों की बिक्री में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बताया जा रहा है की कुछ ही दिनों में गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रोजेक्ट ‘गोदरेज जार्डिनिया’ में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के करीब 650 फ्लैट बिक गए है.
इस प्रोजेक्ट की अपार सफलता ने रियल एस्टेट बाजार में दिल्ली , नॉएडा , गुरुग्राम और फरीदाबाद के अन्य रियल एस्टेट कंपनी में भी नया उत्साह देखा जा रहा है. ‘गोदरेज जार्डिनिया’ प्रोजेक्ट में ज्यादातर तीन से चार बेडरूम वाले अपार्टमेंट्स हैं. ये कोई सस्ता फ्लैट है है बल्कि इनकी शुरुआती कीमत 4.35 करोड़ रुपये से है. फिर भी यहाँ एक ही महीने के अन्दर अभी 650 फ्लैट बुक हो गए.
इसी सन्दर्भ में गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के वारिये अधिकारी ने बताया कि नोएडा में आवासीय संपत्तियों की मजबूत उपभोक्ता मांग के चलते इस प्रोजेक्ट में इतनी तेजी से बिक्री हुई है. ‘गोदरेज जार्डिनिया’ में रहने वालों के लिए कई उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जैसे कि: ग्रीन लैंडस्केप गार्डन , अत्याधुनिक जिम और फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल और क्लब हाउस, 24/7 सुरक्षा और निगरानी, बच्चों के लिए स्टेडियम.