दोस्तों दिल्ली-एनसीआर में रेलयात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दे कि भारतीय रेलवे जल्द ही लोकल ट्रेनों के स्थान पर वातानुकूलित नमो भारत रैपिड रेल चलाने की योजना बना रहा है. आपको बता दे कि यह वातानुकूलित नमो भारत ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने में सक्षम होगी. जिससे यात्रियों अपने गंतव्य पर बहुत ही कम समय में पहुच सकेंगे. आइये जानते है इस नमो भारत ट्रेन के बारे में ….

रेलवे अधिकारी के अनुसार पहली नमो भारत रैपिड रेल का संचालन सोमवार को अहमदाबाद और भुज के बीच शुरू किया गया है. और इसके बाद इसे दिल्ली-एनसीआर के मार्गों पर भी चलाया जाएगा. आपको बता दे कि वंदे भारत ट्रेन की तरह ही यह ट्रेन भी सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी. यात्रियों को 50 किलोमीटर की यात्रा के लिए सिर्फ 60 रुपये का किराया देना होगा.

वही आपको बता दे कि 12 कोच वाली इस ट्रेन में 1,150 यात्री बैठ कर सफ़र कर सकेंगे. साथ ही महिलाओं के लिए विशेष ध्यान दिया गया है. बता दे कि ट्रेन में अलग महिला कोच उपलब्ध होगा. अहमदाबाद और भुज रूट पर शौचालय की सुविधा भी मौजूद है. जो कि पहले मेमू और डेमू ट्रेनों में नही थी.

दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर पहली ट्रेन के संचालन के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कवच प्रणाली का उपयोग किया जाएगा. यह प्रणाली सुनिश्चित करेगी कि एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आने पर टकराने का खतरा न हो. इस नई रैपिड रेल के संचालन से न केवल यात्रा का अनुभव बेहतर होगा. बल्कि यह समय की बचत और यात्रा की सुविधाओं को भी बढ़ाएगा.