दिल्ली एनसीआर के नोएडा के लोग जो मेट्रो की यात्रा करते है उनके लिए एक खुशखबरी आई है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने एक्वा मेट्रो लाइन को ब्लू और मजेंटा लाइन से जोड़ने की योजना पर सहमति दे दी है. इस नया मेट्रो कॉरिडोर के तहत नॉएडा का एक्वा लाइन अब बोटेनिकल गार्डन पर ब्लू लाइन और मजेंटा लाइन से कनेक्ट हो जायेगा.
मालूम हो की नॉएडा में संचालित होने वाली एक्वा लाइन को नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए एक संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी मिल गई है. वर्तमान में, एक्वा लाइन का सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन बॉटेनिकल गार्डन से कनेक्ट नहीं है. यही कारण है की नॉएडा एक्वा लाइन वाले मेट्रो के यात्री को ब्लू लाइन और रेड लाइन पर आने जाने के लिए काफी घूम कर आना और जाना पड़ता है.
इस परियोजना की कुल लागत लगभग 2254.35 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस योजना के तहत 11.56 किलोमीटर की नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी. यह 11.56 किमी वाली लाइन नॉएडा सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक फैलेगी.
इस नए लाइन के बन जाने से एक्वा लाइन को एयरपोर्ट लाइन और बाकि सभी लाइन से कनेक्टिविटी मिल जाएगी. नॉएडा ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे , नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नॉएडा सेक्टर 62 ब्लू लाइन मेट्रो और बोटेनिकल गार्डन सब आपस में कनेक्ट हो जायेगा.