फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे: दिल्ली एनसीआर में जनसंख्या के बढ़ते दबाव के साथ-साथ एनसीआर शहरों जैसे (नॉएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जेवर, ग्रेटर नॉएडा, गाजियाबाद) के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सड़क नेटवर्क का महत्व बढ़ रहा है. इसी क्षेत्र से एक और खबर सामने आ रही है. जिसमे हरियाणा के फरीदाबाद को उत्तर प्रदेश के नॉएडा जेवर से जोड़ा जा रहा है. इस शानदार हाईवे का नाम है “फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे” (Faridabad-Jewar Expressway).

मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे के बनने से इन दोनों शहरों के बीच 90 किलोमीटर की दुरी वाला रास्ता घटकर 31 किलोमीटर का हो जायेगा. यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे न केवल हरियाणा के फरीदाबाद को उत्तर प्रदेश के Noida में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ेगा बल्कि यह दोनों राज्यों के बीच सुगम यातायात की सुविधा भी प्रदान करेगा.

बीते वर्ष ही इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की शुरुआत की गई थी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया है की इस फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे के बनने से उधर के इलाकों का इकोनॉमिक देवेलोप्मेंट का रास्ता साफ़ हो जायेगा. यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के सेक्टर 65 को नॉएडा एयरपोर्ट से पूरी तरह कनेक्ट कर देगा.

इस एक्सप्रेसवे के रास्ते में आने वाले सभी इलाका, गांव और छोटे-मोटे नगर पालिकाओं में डेवलपमेंट का नया आयाम खुलेगा. वल्लभनगर, अमपुर और झुप्पा जैसे गांवों को दिल्ली एनसीआर के लाइम लाइट में आने का मौका मिलेगा. साथ ही हरियाणा से नॉएडा के एयरपोर्ट की दुरी 90 किमी से कम होकर 31 किमी हो जाएगी.

बाद में इस एक्सप्रेसवे को KGP (Kundli- Ghaziabad-Palwal) के साथ भी कनेक्ट किया जायेगा. बता दें की फरीदाबाद – जेवर एक्सप्रेसवे में मोहना गांव से KGP की दुरी मात्र 6 से 7 किलोमीटर है. इसका कनेक्टिविटी का काम भी चल रहा है.

फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे का निर्माण यथाशीघ्र पूरा होकर जून 2025 तक सम्पन्न हो सकता है. इसके साथ ही यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा जो दिल्ली, नॉएडा , फरीदाबाद , नॉएडा एयरपोर्ट और गाजियाबाद के सड़क नेटवर्क के विकास के पटरी पर ला खड़ा करेगा.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...