दिल्ली एनसीआर को नई सौगात: गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 22 जिलों को मिलेगा सीधा लाभ

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने दिशा में काम अब तेज कर दिया गया है. यह एक ऐसी परियोजना है जो जिससे दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों को डायरेक्ट फायेदा होगा. क्योकि इससे एक लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जायेगा जिसकी कनेक्टिविटी जेवर एयरपोर्ट (नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से गंगा एक्सप्रेसवे के बीच की जाएगी. यह परियोजना नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुचने वाले यात्री को एक सुगम यातायात की व्यवस्था देगी.

गंगा एक्सप्रेसवे और नोएडा एयरपोर्ट के बीच लिंक एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 83 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. आपको बता दें की इस लिंक एक्सप्रेसवे से दिल्ली-एनसीआर के निवासियों और उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा. लिंक एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आने-जाने में आसानी होगी. जिन इलाकों को डायरेक्ट फायेदा होगा उनके नाम कुछ ऐसे है.
नोएडा (Noida)
जेवर (Jewar)
गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar)
बुलंदशहर (Bulandshahr)
मेरठ (Meerut)
मुरादाबाद (Moradabad)
बुलंदशहर (Bulandshahr)
उत्तराखंड (Uttarakhand)
प्रयागराज (Prayagraj)
दिल्ली (Delhi)
मुंबई (Mumbai)

अगर हम गंगा एक्सप्रेसवे की बात करे तो गंगा एक्सप्रेसवे एक विशाल 1,047 किलोमीटर लंबा और 6-लेन का एक्सप्रेसवे है. यह शानदार एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज जिले के जूडापुर डांडू गाँव तक जाता है. यह एक्सप्रेसवे कानपुर के सराय कटियान गाँव से होते हुए NH-27 से जुड़ता है.