राजधानी दिल्ली में बढ़ते पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के प्राइस को लेकर प्राइवेट कैब और ऑटो ड्राइवरों की कठिनाइयों को बढ़ा दिया है। जिसके वजह से सीधा असर आम आदमी अथवा आम जनता पर पड़ रहा है। दिल्ली के फरीदाबाद के ऑटो चालकों ने अपने किराए डबल कर दिए हैं। जहां वह ₹20 लेते थे अब 40 ले रहे है.
दिल्ली के ऑटो वाले अपने सफाई में कह रहे हैं बढ़ते पेट्रोल , CNG के कीमतों की वजह से उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है। इसी वजह से कई जगह ऑटो वालों और ग्राहकों में बहस छिड़ जाती है। बढ़ते ऑटो और कैब के किराया के वजह से रोजमर्रा के यात्रियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली एनसीआर (फरीदाबाद) में अचानक 4 महीने में ₹30 की बढ़ोतरी से ऑटो चालकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फरीदाबाद के ऑटो वालों का कहना है हम कमाई क्या करें और खाएं क्या। ऑटो से कम से कम दूरी का किराया ₹10 है, और अब इसमें वह अपना खर्चा कैसे निकालें, इसलिए ऑटो वालों ने बल्लभगढ़ से फरीदाबाद आने जाने के लिए किराए डबल कर दिए हैं।