दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो का लगातार विस्तार क्षेत्र के परिवहन को और मजबूती दे रहा है. दिल्ली मेट्रो की नई लाइनों और रूटों का निर्माण से नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, और गाजियाबाद जैसे आस-पास के शहरों को भी मेट्रो नेटवर्क से जोड़ रहा है. अब इसी कड़ी में एक और बड़ी अपडेट आ रही है. खबर मिल रही है की एनसीआर के गाजियाबाद में एक और शानदार नया मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है. बता दें की एनसीआर के गाजियाबाद में दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने पिंक लाइन मेट्रो कॉरिडोर को और आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. जी हां दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन कॉरिडोर को अब और विस्तार करके गाजियाबाद के अर्थला गांव तक बढ़ाया जाएगा.

गाजियाबाद के अर्थला गांव मेट्रो के परिचालन से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आवागमन और भी सुविधाजनक हो जाएगा. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार तक चलती है. आइये जानते है इस पिंक लाइन कॉरिडोर की कनेक्टिविटी किस किस कॉरिडोर से है.
रेड लाइन मेट्रो से
नेताजी सुभाष प्लेस और
वेलकम स्टेशन पर इंटरकनेक्ट होता है.
येलो लाइन से इंटरचेंज
आजादपुर
दिल्ली हाट


ग्रीन लाइन मेट्रो से
पंजाबी बाग पश्चिम
ब्लू लाइन
राजौरी गार्डन
मयूर विहार फेज़-1
आनंद विहार
Karkarduma
एयरपोर्ट एक्सप्रेस
धौला कुआँ
वायलेट लाइन (Violet Line):
लाजपत नगर (Lajpat Nagar)
रेलवे स्टेशन कनेक्टिविटी
हज़रत निज़ामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin)
आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal)
बस अड्डा कोन्नेक्टिव्टी
आनंद विहार (Anand Vihar)
सराय काले खान (Sarai Kale Khan)

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन फिलहाल मजलिस पार्क से शिव विहार तक फैली हुई है. इस लाइन पर कुल 38 मेट्रो स्टेशन हैं. लेकिन अब दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का विस्तार गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से लेकर गाजियाबाद के अर्थला गांव तक किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह विस्तार योजना दिल्ली के गोकुलपुरी से होते हुए जाएगी. उसके बाद वजीराबाद रोड की सेंट्रल वर्ज के जरिए हिंडन हवाई अड्डा और हिंडन वायुसेना स्टेशन को भी जोड़ेगा.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...