154 New Bus Queue Shelter in Gurugram
154 New Bus Queue Shelter in Gurugram

दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में अब लोगो को बस लेने के लिए धक्कामुक्की करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. हम यह इसीलिए कह रहे है की गुरुग्राम में अब गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने शहर में 154 नए बस क्यू शेल्टर बनाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है. यह बस क्यू शेल्टर की मदद से यात्री एक कतार में खड़े होंगे.

गुरुग्राम में नव निर्माण की जाने वाली यह बस शेल्टर कई स्थानों पर बनेगी. इसमें सबसे प्रमुख सदर्न पेरिफेरल रोड से नॉर्दर्न पेरिफेरल वाली रोड है. इसके अलावा गुरुग्राम सेक्टर 68 से 95 में लगभग 80 नए बस क्यू शेल्टर और सेक्टर 99 से 115 में 74 नए बस क्यू शेल्टर विकसित किए जाएंगे.

गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) वर्तमान में गुरुग्राम शहर में 25 मार्गों पर लगभग 150 बसें संचालित कर रही है . इन सभी के लिए अब बस क्यू शेल्टर बनाये जा रहे है. मिली जानकारी के अनुसार इस क्यू शेल्टर को बनाने में कुल 33 करोड़ रूपये का खर्च आने वाला है.

वर्तमान के गुरुग्राम में कुल 150 बसें चल रही है. जीएमडीए से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के बेड़े में 100 और इलेक्ट्रिक बस हो शामिल करने का प्लान तैयार कर लिया गया है. इन सभी इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 48 में नया बस डिपो भी बनाया जा रहा है.

सेक्टर 48 में बन रहे बस डिपो के निर्माण में कुल लगभग 25 करोड़ रूपये का खर्च होने वाला है. ऐसा माना जा रहा है की इस बस डिपो में एक साथ 100 बस को चार्ज किया जा सकेगा और उसका सञ्चालन किया जा सकेगा.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...