दिल्ली एनसीआर में टमाटर की कीमतों को कण्ट्रोल करने के लिए अब एजेंसी NCCF हरकत में आ गई है. NCCF ने फैसला किया है की दिल्ली, गुरुग्राम, नॉएडा और गाजियाबाद में अब सब्सिडी पर आम लोगो के लिए टमाटर उपलब्ध होंगे. राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) ने इस पहल की शुरुआत की है ताकि आम जनता को टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सके.
जानिए टमाटर की क्या है रेट
राष्ट्रीय राजधानी में सब्जी विक्रेता टमाटर खास कर रेटल और रेड़ी वाले तो 100 रुपया प्रति किलो टमाटर बेच रहे है. सिर्फ इतना ही नहीं अगर एक पाव (250 ग्राम) टमाटर किसी को चाहिए तो रेड़ी वाले उसका 30 रुपया चार्ज करते है. इस हिसाब से टमाटर कुछ जगह पर 120 रुपया प्रति किलो हो जाता है. लेकिन अब NCCF इसको कण्ट्रोल कर रही है.
राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड ने अब दिल्ली-एनसीआर में टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी वाली रेट में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. मतलब यह की अब दिल्ली एनसीआर में 60 रुपया प्रति किलो टमाटर मिलेगी.
एनसीसीएफ की पहल
राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) ने इस पहल की शुरुआत की है ताकि उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर टमाटर मिल सके. एनसीसीएफ ने टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने और जनता को राहत देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है.