दिल्ली एनसीआर में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव एक सामान्य बात हो गई है. लेकिन सोना और चांदी के क्षेत्र में व्यापार कर वालों के लिए यह कोई आम बात नहीं है. क्योकि ऐसा माना जाता हैकि जो लोग सोना में निवेश करते है वो सोना के भाव के गिरने के प्रतीक्षा में रहते है. अब उनके लिए एक खुशखबरी नजर आ रही है. पिछले एक सप्ताह में सोना और चांदी दोनों के भाव में गिरावट देखने को मिली है.
इसी महिने के 13 जून के बाद लगातार सोना और चांदी में लगातर कमी देखि जा रहा है. 12 जून को दिल्ली एनसीआर में सोना की कीमत 71,750 रुपया प्रति 10 ग्राम था. फिर 13 जून का अचानक भाव गिर गए. 13 जून को सोना 24 कैरेट सोने में कुल 760 रुपया की कमी आई थी. 13 जून को भाव 70,990 रुपया हो गया था. आज का 24 कैरेट का भाव 71,830 रुपया प्रति 10 ग्राम है.
हमेशा में चांदी की सबसे ज्यादा यूज इंडस्ट्री में किया जाता है. इसके अलावा आभूषण में भी चांदी सोने को हमेशा से कड़ी टक्कर देती है. बीते 13 जून को चांदी में भी भारी गिरावट आई थी. चाँदी 13 जून को 2410 रुपया गिरकर 88,020 रुपया प्रति किलो हो गया था. आज चांदी की कीमत 89,220 रुपया प्रति किलो है.
वैश्विक बाजार में सोने की मांग और आपूर्ति में बदलाव होने पर सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है. भारत में अभी लग्न का समय शुरू हो रहा है. जिसके कारण आभूषण की खरीदारी जम कर होगी. इसलिए सर्राफा बाज़ार में सोने और चांदी के भाव में तेजी आने के संकेत मिल रही है. सोना निवेशको को यह एक अच्छा मौका बन रहा है.