दिल्ली-एनसीआर में 150 एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, ग्रेटर नोएडा के लोगों को मिलेगा आरामदायक सफर
दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नॉएडा में रोजाना बस से सफ़र वाले लोगो को अब बस का इन्तजार नहीं करना होगा. दिल्ली नॉएडा ग्रेटर नॉएडा गाजियाबाद दादरी और विजय नगर जैसे इलाकों में जल्द ही सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ी राहत मिलने जा रही है. दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में 150 एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात से वहां के लोगो के चेहरे खिल उठे है. यह 150 इलेक्ट्रिक बस पुरे नॉएडा ग्रेटर नॉएडा के शहर में कई रूटों पर चलेगी. इनमे से कुछ बस AC बस भी होगी. इन बसों का संचालन पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत किया जाएगा.
ग्रेटर नॉएडा में इन 150 एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन दिल्ली-एनसीआर के 10 प्रमुख रूटों पर किया जाएगा. इसमें खासकर ग्रेटर नोएडा से दादरी, गाजियाबाद, और मोहन नगर और विजय नगर के बीच होगा. आपको बता दें की एनसीआर के लोगो को काफी लम्बे समय से बस की डिमांड हो रही थी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पूरा कर दिया है। इस पहल के जरिए नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य आस-पास के क्षेत्रों में सफर करने वालों के लिए यात्रा सुगम .
निम्नलिखित रूटों पर नई बस का परिचालन होगा.
ग्रेटर नोएडा के सभी आवासीय सेक्टर
सिटी पार्क
कस्बा दनकौर
कासना बस डिपो
सूरजपुर
बाटेनिकल गार्डन, नोएडा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
दादरी
विजय नगर रेलवे स्टेशन, गाजियाबाद
ईकोटेक-3
सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन, नोएडा
चार मूर्ति गोलचक्कर
चारमूर्ति, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
130 मीटर रोड
सेक्टर-10, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
सेक्टर-62, नोएडा
तिगरी गोलचक्कर
सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन, नोएडा