दिल्ली-एनसीआर ट्रैफिक जाम की समस्या अब सबसे बड़ी समस्या है. दिल्ली एनसीआर में कही भी यातायात सुगम नहीं होता है. सभी जगह ट्रैफिक जाम ही मिलती है. पीक ऑवर में तो और बुरा हाल रहता है. इसी ट्रैफिक जाम को ख़त्म करने के लिए और रोजाना के यात्री के यातायात को और सुगम बनाने के लिए दिल्ली एनसीआर में 278 करोड़ रुपये की लागत से एक और चार लेन की सड़क और छह नए फ्लाईओवर का निर्माण होने जा रहा है. यह चार लेन की सड़क एक ऐसी सड़क होगी जो दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. आपको बता दें की कालिंदीकुंज सड़क को अब चार लेन में परिवर्तित करने का काम जल्द ही शुरू होगा. कालिंदीकुंज वाली सड़क को चार लेन बनाने से दिल्ली से नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा वाले इन क्षेत्रों में यातायात जाम की समस्या को काफी हद तक कम करेगी . यह सड़क चार लेन होने से यात्रियों का सफर मिनटों में तय हो सकेगा जो पहले घंटों में होता था.
नोएडा-दिल्ली और एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है. अब DPR को मंजूरी भी मिल गई है. सिर्फ इतना ही नहीं इस सड़क के किनारे 20 किलोमीटर लंबा फुटपाथ . इस सड़क के किनारे साइकिल ट्रैक भी बनाया जायेगा. फुटपाथ की चौड़ाई 1.80 मीटर होगी. कालिंदीकुंज सड़क को चार लेन में विस्तारित करने का काम से दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच की यात्रा को सुगम बनाएगा. जानकारी मिल रही है की यह सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का भी हिस्सा बनेगा.
इस सड़क के बनने से जिन जगहों पर फायेदा होगा उनके नाम निचे दिए गए है.
दिल्ली
नोएडा
ग्रेटर नोएडा
फरीदाबाद
लखनऊ
साहुपुरा
पल्ला
आगरा
पलवल
सूरजकुंड
चंदावली
सेक्टर-8 बड़ौली
बीपीटीपी
खेड़ी कट
आइएमटी