AirPod Taxi in Noida: दिल्ली – नॉएडा समेत एनसीआर की ट्रैफिक की समस्या अब ख़त्म होने वाली है. क्योकि नॉएडा में बहुत जल्द AirPod Taxi की शुरुआत होने वाली है. एनसीआर (नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद) के नॉएडा में यह देश का पहला AirPod Taxi सर्विस की शुरुआत की जा रही है. यह Pod taxi प्रोजेक्ट दिल्ली और एनसीआर का एक रोमांचक योजना है जो भारत की यातायात प्रणाली का नया रूप प्रदान करेगा. यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि तकनीकी उन्नति कैसे लोगों की जीवन को सुगम और आसान बना सकती है। आइये जानते है इस प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल से…

नॉएडा में शुरू होने वाली यह आधुनिक AirPod Taxi नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवनिर्माण को तैयार फिल्म सिटी नॉएडा के बिच चलाई जाएगी. इसको शुरू करने के लिए यमुना प्राधिकरण तेजी से इसपर काम कर रही है. इस शानदार यातायात के साधन के मध्यम से एक दिन में करीब 30 हजार लोग एक जगह से दुसरे जगह जा सकेंगे.

इस AirPod Taxi कॉरिडोर के लम्बाई 14.6 किलोमीटर की होगी. जिसमे कुल 12 स्टेशन बनाये जायेंगे. स्टेशन को दो मंजिला बनाया जायेगा. पहले मंजिले पर यात्री को आने-जाने , स्टेशन पर बैठने बाकि सभी सुविधाए की जाएगी. और दूसरी मंजिल पर Pod Taxi का आवागमन होगा.

इसके स्टेशन और स्टॉपेज निचे दिए गए है.

Station
YEIDA Sector 21
YEIDA Sector 28
YEIDA Sector 29
YEIDA Sector 32
YEIDA Sector 33

ये प्रोजेक्ट कई फेज में पूरा किया जायेगा. पहले चरण में कुल 101 पोड टैक्सी चलने का प्लान है. इसकी अधिकतम स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. जानकारी के अनुसार एक वयक्ति को यात्रा करने में 8 रुपया प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा.

AirPod Taxi in Noida की यात्रा मेट्रो से थोड़ी महंगी होगी लेकिन इसका सफ़र काफी समय की बचत, आरामदायक यात्रा, और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी वाला होगा. इससे ट्रैफिक भी कम होगा और यातायात की स्थिति में सुधार होगा. इसके चल जाने से मेट्रो के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे.

इस एयर पोड टैक्सी नॉएडा में एक बार में एक टैक्सी में 10 यात्रा कर पाएंगे. जिससे धक्कामुक्की की कोई विकल्प नहीं होगी. बता दें की इसे 2026 तक पूरा कर लिए जाने का प्लान है. इसको बनाने में कुल 641.53 करोड़ का खर्च होने वाला है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...