दिल्ली एनसीआर में हीट वेव का अलर्ट आ चूका है. बीते 48 घंटे में दिल्ली , गुरुग्राम , गाजियाबाद, और नॉएडा के अधिकतम तापमान 44 डिग्री को क्रॉस कर गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में उष्ण लहर की येलो अलर्ट जारी कर दिया है. लेकिन इसी बीच कुछ अच्छी खबर भी आ रही है. ऐसा माना जा रहा है की इस बार दिल्ली में मॉनसून समय से पहले आने वाला है. आइये जानते है दिल्ली एनसीआर में कब गिरेगी मॉनसून की पहली बूंद.
मॉनसून का इंतजार अब खत्म हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मॉनसून 2024 इस बार अपने समय से पहले आ रहा है. आमतौर पर मॉनसून 22 मई के आसपास अंडमान-निकोबर द्वीप के तटों पर पहुंचता है लेकिन इस बार इसकी रफ्तार कुछ तेज है. ऐसा अनुमान लगाया गया है की केरल में इस वर्ष मॉनसून 25 मई से 31 के बीच पहुच जाएगी.
अनुमान दिल्ली में मॉनसून में की तारिक 1 जुलाई से 6 जुलाई के बीच होती है. लेकिन इस वर्ष मॉनसून के रफ़्तार तेज होने से 25 जून तक दिल्ली में मॉनसून की पहली बूंद गिरने के आसार है. सबसे पहले 25 मई को केरल के तट पर हिट करेगी फिर वहां से धीरे-धीरे 5 जून तक महाराष्ट्र पहुचेगी. 20 जून तक उत्तर-पूर्वी भारत के हिमालय से टकराकर बिहार, उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड होते हुए दिल्ली पहुचेगी.
लेकिन अभी तो आने वाले एक हफ्ते तक दिल्ली में भीषण गर्मी जारी रहेगी. अगले 48 घंटे में दिल्ली का तापमान के जबरदस्त बढ़ोतरी के आसार है. कुछ इलाकों में 46 डिग्री भी पार कर सकता है. पूरा दिल्ली एनसीआर हीट वेव के येलो अलर्ट पर है.