दिल्ली एनसीआर के निवासियों के लिए आने वाले सात दिन बेहद बारिश भरे होने वाले हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा में मूसलाधार बारिश और जोरदार बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट भारी बारिश के साथ-साथ तगड़ी मेघ गर्जना की संभावना को लेकर है. जोरदार बारिश के कारण दिल्ली में फिर से जलजमाव की समस्या उत्पन्न होगी. साथी ही ट्रैफिक जाम पीक ऑवर में पूरी पीक पर रहेगी.
हाल के दिनों में दिल्ली एनसीआर में उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. लगभग 100% वाले मौसम में पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अधिकतम आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) के कारण उमस वाली गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. लेकिन अब आसमान में काले बादलों का डेरा लग गया है जिससे तगड़ी बारिश का माहौल बन रहा है. इन इलाकों में लगातार बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आने की सम्भावना है.
IMD के अनुसार आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर सकता है. इसके साथ ही हवा में नमी की मात्रा 100% तक पहुंच जाएगी. और लगभग 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चल सकती है. धुप की धमक लोगो को चुभन वाली गर्मी की अहसास करवाती रहेगी.
Maximum Temperature (°C) | Humidity (%) | |
---|---|---|
Delhi | 33°C | 80-100% |
Gurgaon | 34°C | 85-99% |
Noida | 33°C | 82-95% |
Faridabad | 32°C | 80-90% |
Ghaziabad | 34°C | 80-100% |