DMRC के दिल्ली मेट्रो फेज 4 परियोजना में कई नए लाइन को बनाया जा रहा है. इस फेज 4 में दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी लाइन ब्लू लाइन को भी विस्तारित कर का प्लान है. जी हां दोस्तों दिल्ली मेट्रो का ब्लू लाइन कॉरिडोर अब और भी विस्तारित करने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है की दिल्ली के द्वारका सबसिटी और वैशाली के बिच चलने वाली मेट्रो के वैशाली से आगे की और विस्तार करने की योजना बनाया गया है.
खबर के अनुसार ब्लू लाइन के वैशाली से मोहन नगर तक एक्सटेंड करने की परियोजना फेज 4 के तहत पूरी कर लेने का लक्ष्य है. इस शानदार वैशाली से मोहन नगर कॉरिडोर की कुल लम्बाई 5.06 किलोमीटर होगी. यह पूरा का पूरा मेट्रो रूट एलिवेटेड होगा. इसमें कुल चार स्टेशन होंगे.
वैशाली से मोहन नगर के बीच में स्टेशनों के नाम हैं प्रहलाद गढ़ी, वसुंधरा सेक्टर 14, साहिबाबाद और मोहन नगर. बता दिन की साहिबाबाद में इंटरचेंज की सुविधा होगी. साहिबाबाद से आप नॉएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी के लिए मेट्रो ले सकते है. इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद के लिए मेट्रो भी अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है. यह मेट्रो भी फेज 4 के अंतर्गत बनाया जायेगा.
इस नए कॉरिडोर के बनने से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी. वर्तमान में वैशाली से मोहन नगर जाने के लिए ऑटो या फिर ई रिक्शा का सहारा लेना होता है. जो काफी भीड़भाड़ वाली होती है. इस यात्रा में करीब 30 मिनट का समय लग जाता है. लेकिन वैशाली और मोहन नगर वाले कॉरिडोर से मात्र 10 मिनट में यह यात्रा पूरा हो सकेगा.