दिल्ली-एनसीआर से अलवर तक की यात्रा अब होगी तेज, नमो भारत ट्रेन RRTS रूट में शामिल

दिल्ली-एनसीआर में अब धीरे धीरे रैपिड रेल का दायरा बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में तो सिर्फ दिल्ली मेरठ के बीच ही चल रहा है RRTS लेकिन आने वाले समय में दिल्ली एनसीआर के सटे सभी प्रमुख शहरों में RRTS ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. इन सभी रूट पर अभी रोड ट्रैफिक की स्थति काफी ख़राब रहती है. इसलिए ही यातायात सुविधाओं को और भी सुगम बनाने के लिए रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है. आपको बता दें की इस दिल्ली एनसीआर से शुरू होने वाले इस परियोजना के तहत दिल्ली से लेकर अलवर तक का सफर और भी तेज और आरामदायक बनेगा. इस रूट पर चलने वाली नमो भारत ट्रेन (RRTS) की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इस कॉरिडोर के शुरू होने से मानेसर, अलवर .

RRTS और मेट्रो लाइन दोनों आपस में जुड़ेंगे

दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम को आरआरटीएस (नमो भारत) के माध्यम से मेट्रो लाइन से जोड़ने की योजना बनाई गई है. खबर के मुताबिक इस परियोजना के अंतर्गत गुरुग्राम के साइबर सिटी गुरुग्राम में RRTS कॉरिडोर को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. इसके तरह लोग दिल्ली से मेट्रो से गुरुग्राम और फिर गुरुग्राम से मानेसर और आगे अलवर तक की यात्रा आराम से कर पाएंगे. RRTS के इस रूट पर हीरो होंडा चौक और साइबर हब के निकट मेट्रो स्टेशन होंगे.

गुरुग्राम से अलवर के बीच चलने वाली इस RRTS कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन की औसत गति 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. साथ ही बता दें की इस ट्रेन को आवश्यकता अनुसार इसे 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुँचाया जा सकता है. इस कॉरिडोर का डेवलपमेंट कई फेज में किया जायेगा. पहले चरण में दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए शाहजहांपुर-नीमराणा-बहरोड़ (एसएनबी) तक कुल 106 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है.