दिल्ली एनसीआर के यमुना नदी के पास रहीमपुर गाँव के पास वाला 2 लेन का पुल काफी समय से जर्जर हो चूका है. अक्सर यहाँ से गुजर रहे यात्रियों को फरीदाबाद , पलवल या फिर अलीगढ जैसे शहरों में जाने वक़्त काफी दिक्कत होता है. लेकिन अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एक महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत करने जा रहा है।
बता दें की यह परियोजना यमुना नदी पर रहीमपुर गांव के पास वाले पुल को अब रेनोवेट करके एक चार लेन का पुल बनाने का फैसला कर लिया है. केजीपी एक्सप्रेसवे के तरफ जाने वाले यात्रियों को भी इससे बहुत लाभ मिलेगा.
यमुना नदी के ऊपर बनाये जाने वाले इस पुल का निर्माण कुल 576 मीटर होगी. यह अलीगढ़-पलवल सड़क को कुराना से लेकर केजीपी एक्सप्रेसवे से जुड़ते हुए चार लेन सड़क होगी. इसके लिए 650 करोड़ रुपया पारित कर दिया गया है.
मुख्य बिंदु:
- यमुना नदी पर पुल और कुराना से केजीपी एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर लगभग 650 करोड़ रुपये का खर्च होगा।
- चार लेन सड़क की लंबाई करीब 46.39 किलोमीटर होगी।