दिल्ली एयर टैक्सी: 7 मिनट में कनॉट प्लेस से गुरुग्राम, 12 मिनट में नोएडा से गुरुग्राम का सपना अब होगा साकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत में हवाई टैक्सी सेवाएं जल्द से जल्द शुरू हों. बीते दिन हुई बातचीत में PM में इस बात पर जोर डाला की देश में एयर टैक्सी के दिशा में अब ठोस कदम उठाने का समय आ गया है. इसलिए इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली-एनसीआर में एयर टैक्सी सेवाएं शुरू करने की योजना की कवायद और तेज कर दी गई है. आपको पता है की दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक जाम की समस्या अब एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसीलिए अब सभी महानगरों में एयर टैक्सी की शुरुआत होनी आवश्यक हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम के बीच पहला एयर टैक्सी परिचालन की खबर अब जोर पकड़ रही है. आपको बता दें की सिर्फ 7 मिनट में कनॉट प्लेस से गुरुग्राम एयर टैक्सी से पंहुचा जा सकेगा.
सिर्फ एक ही रूट नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर में दूसरा रूट नॉएडा से गुरुग्राम के बीच होगा. इस एयर टैक्सी से मात्र 12 मिनट में नोएडा से गुरुग्राम तक की यात्रा को मुमकिन होगी. दिल्ली एनसीआर में जिन रूट पर एयर टैक्सी चलने वाली है उनकी पूरी लिस्ट निचे दी गई है.:
दिल्ली से गुरुग्राम
दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट
दिल्ली से नोएडा
दिल्ली से रोहिणी
दिल्ली से मेरठ
दिल्ली से फरीदाबाद
देश में हवाई टैक्सी सेवा के लिए आर्चर एविएशन कंपनी के तरफ से पता चला है लगभग 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) एयरक्राफ्ट की फ्लीट सबसे पहले लांच की जाएगी. यह एयर टैक्सी विमान पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा . मात्र ह 30-40 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा. एक बार फुल चार्ज होने पर कनॉट प्लेस से गुरुग्राम के 3 से 4 फेरे लगा पायेगी. इस हवाई टैक्सी सेवा में पांच लोग सफर कर सकेंगे. साथ ही एक पायलट के बैठने के लिए भी जगह होगी. दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम के लिए इसका किराया 2,000 से 3,000 रुपये के बीच हो सकता है.
इस दिशा में कवायद तेज कर दी गई है. इस सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में 49 हेलिपैड बनाए जाएंगे. दिल्ली की लिस्ट माईल कनेक्टिविटी और पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ योजना के भी इस एयर टैक्सी को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के अलावा मुंबई और बेंगुलुरु में भी इसके परिचालन को लेकर कदम उठाये जा रहे है. ऐसा माना जा रहा है की साल 2026 तक इस एयर टैक्सी की सेवा दिल्ली एनसीआर में शुरू कर दी जाएगी.