दिल्ली में कई जगह रोड रिपेरिंग को लेकर कुछ रोड को बंद कर दिया गया है. जहाँ-जहाँ रोड को बंद किया गया है वहां आपको ट्रैफिक डायवर्सन का रूल फ़ॉलो करना होगा. बता दें की दिल्ली के नारायणा वाले फ्लाईओवर का एक हिस्सा अगले 20 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. यहाँ से गुजरने वाले लोगो को एक बार ट्रैफिक डायवर्सन को चेक करना चाहिए.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के माया पूरी से धौला कुआँ जाने वाली नारायणा विहार के फ्लाईओवर पर कुछ एक्सपेंशन जॉइंट्स का काम होने वाला है. जो इस बुधवार को शुरू कर दिया गया है. यह काम पीडब्ल्यूडी के द्वारा किया जा रहा है. जिससे मायापुरी से धौला कुआँ जाने वाले लोगो को फ्लाईओवर के निचे से जाना होगा.
इस रिपेयरिंग के काम के कारण इधर का ट्रैफिक डायवर्सन कुछ इस प्रकार किया गया है की वे धौला कुआं से रिज रोड के रास्ते टोडापुर जाये फिर वहां से लोहामंडी जाए फिर वहां से नारायणा टी पॉइंट से होते हुए मायापुरी जाएं. इसके अलावा धौला कुआँ से दिल्ली केंट होते हुए लाजवंती गार्डन होते हुए लाजवंती फ्लाईओवर से दाए मुड कर माया पूरी जा सकते है.
दिल्ली के आरके आश्रम के पास भी मेट्रो के काम को लेकर ट्रैफिक डायवर्सन है. रामकृष्ण आश्रम के पास मेट्रो फेज 4 के लिए एक क्रॉसओवर बनाया जा रहा है. जिसके कारण रमाकृष्णा आश्रम मेट्रो के पास भी ट्रैफिक डायवर्सन हुआ है. यहाँ पर चित्रगुप्त मार्ग के रास्ते पंचकुइयां रोड से नेहरू बाजार आने-जाने के रूट पर केवल हल्के वाहनों को ही चलने की परमिशन है. घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक के बारे में जानकारी जरुर लेलें.