दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या कोई नई बात नहीं. अभी इस वक्त भी दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा होगा. मतलब दिल्ली , नॉएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में लोग ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझते ही रहते है. इसी ट्रैफिक जाम से निजात पाने केलिए अब दिल्ली में डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. दिल्ली में बन रहे इस डबल डेकर फ्लाईओवर का 95% काम पूरा हो गया है.
डबल डेकर एक ऐसा फ्लाईओवर होता है जिमसे यातायात के लिए दो फ्लोर बनाये जाते है. और दोनों फ्लोर पर यातायात की सुविधा एक ही समय में चालू होती है. अब दिल्ली एनसीआर में भी ट्रैफिक से निजात पाने के लिए साधारण फ्लाईओवर नहीं बल्कि डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. जी हाँ दोस्तों दिल्ली का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर यमुना विहार और भजनपुरा के बीच तैयार किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर की लंबाई 1.4 किलोमीटर है और इसमें दो फ्लोर होंगे.
भजनपुरा से यमुना विहार वाली डबल डेकर फ्लाईओवर के फर्स्ट फ्लोर पर गाड़ियों का परिचालन होगा जबकि टॉप फ्लोर पर मेट्रो ट्रेन चलेगी. यह डबल डेकर फ्लाईओवर अपने आप में एक अनोखा और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. यह दिल्ली का पहला ऐसा फ्लाईओवर होगा. भजनपुरा में बन रहे इस डबल डेकर फ्लाईओवर का काम लगभग 95% पूरा हो चुका है. एक रिपोर्ट का अनुसार आगामी दिसंबर महीने तक यह फ्लाईओवर लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा.
इस फ्लाईओवर के चालू होने से यमुना विहार और भजनपुरा के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी. इसके टॉप फ्लोर पर मेट्रो मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर वाली चलेगी. दोनों फ्लोर का कार्य काफी तेज गति से चल रहा है.