करीब 71 लाख लोग प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो से सफ़र करते है. दिल्ली की मेट्रो सर्विस दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम , ग्रेटर नॉएडा, गाजियाबाद की लाइफ लाइन बन चुकी है. लेकिन क्या आप बता सकते है की दिल्ली मेट्रो का वो कौन सा मेट्रो स्टेशन है जो सबसे ज्यादा गहरा है? करीब आधे से ज्यादा लोगो को इसका जवाब नहीं पता होगा. तो चलिए आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे.
वैसे तो आपके दिमाग में बहुत सारे मेट्रो स्टेशन का नाम आ रहा होगा जिसमे कश्मीरी गेट, चावरी बाज़ार मेट्रो स्टेशन प्रमुख होगा. लेकिन अगर आप ये सोच रहे तो आप गलत है. क्योकि कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन और चावरी बाज़ार मेट्रो स्टेशन से गहरा मेट्रो स्टेशन कोई और है.
उस मेट्रो स्टेशन का नाम है “हौज खास मेट्रो स्टेशन”. जी हाँ दोस्तों मीडिया रिपोर्ट के अनुसार DMRC का हौज खास मेट्रो स्टेशन सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है. यह मेट्रो स्टेशन जमीनी सतह से 29 मीटर अंडर ग्राउंड बनाया गया है. जो की सबसे ज्यादा गहरा है. इस मेट्रो स्टेशन पर 23 एस्केलेटर और 9 लिफ्ट्स लगे हुए है.
हौज खास मेट्रो स्टेशन एक इंटरचेंज स्टेशन है. यहाँ पर दो लाइन का मिलान होता है. पहला येलो लाइन और दूसरा मेजेन्टा लाइन. इस स्टेशन पर कुल चार गेट है. जो निचे दिए गए है.
गेट नंबर | स्थान |
---|---|
4 | कालु सराय |
2 | लक्ष्मण पब्लिक स्कूल |
1 | आउटर रिंग रोड, आईआईटी की ओर |
3 | श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु मार्ग |