साल 1998 में दिल्ली मेट्रो की सबसे पहली ईंट डाली गई है. उसके ठीक 4 साल बाद साल 2002 के 25 दिसम्बर को सबसे पहली दिल्ली मेट्रो का आगाज हुआ था. वो कमाल का दिन रहा होगा जब सबसे पहली मेट्रो विश्वविद्यालय से कश्मीरी गेट तक चली होगी. मेट्रो की रेड लाइन से दिल्ली मेट्रो की शुरुआत की गई थी. तब से यह सफ़र रुकने का का नाम नहीं ले रहा है. और क्यों रुके आखिर दिल्ली मेट्रो दुनियां के सबसे सफलतम मेट्रो बन चूँकि है. दरअसल हम तो ये चाहते है की पुरे देश में दिल्ली मेट्रो जैसी यातायात की सुविधा उपलब्ध हो.
दिल्ली मेट्रो में वर्तमान में कुल 256 मेट्रो स्टेशन है. क्या आपको पता है की यहाँ क सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन कौन सा है ? आज हम इसी पर चर्चा करेंगे. मेट्रो का नेटवर्क अब दिल्ली से निकल कर दूर-दराज एनसीआर के क्षेत्रों तक पहुच गया है. अभी कुल 10 रंगों की लाइन कार्यरत है और करीब 350 किमी की रेल पटरी पर मेट्रो दौड़ती है.
तो दिल्ली मेट्रो का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन है. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन कई मायने में खास है. यहाँ दो मेट्रो लाइन आपस में इंटरकनेक्ट होती है. पहली येलो लाइन और दूसरी ब्लू लाइन. साथ ही राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से ही लोग दिल्ली के सबसे फेमस Connaught place जाते है. साथ ही ब्लू लाइन और येलो लाइन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए इंटरचेंज के कारण भी सबसे अधिक भीड़ रहती है.
राजीव चौक एकलौता मेट्रो स्टेशन है जहाँ से आप दिल्ली के चारों दिशा में दिल्ली के छोड़ तक की यात्रा कर सकते है. ब्लू लाइन पूर्वी दिल्ली को पश्चिमी दिल्ली से जोडती है और येलो लाइन दक्षिणी दिल्ल्ली से उत्तरी दिल्ली को जोडती है.
दूसरा सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन है कश्मीरी गेट. यहाँ पर दो मेट्रो लाइन का इंटरचेंज है वोइलेट लाइन और रेड लाइन. इस कश्मीरी गेट से दिल्ली के कुछ इतिहासिक जगहों के लिए जाया जाता है जैसे , लाल किला, जमा मस्जिद इत्यादि. इसी के कारण यह मेट्रो काफी बिजी रहता है.
तीसरा मेट्रो स्टेशन है चांदनी चौक. यहाँ से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए जाया जाता है. यह येलो लाइन का एक शानदार मेट्रो स्टेशन है जहाँ उतर कर आप पुराणी दिल्ली के लिए जा सकते है.