दोस्तों भुखे को भोजन कराना पुण्य का कार्य माना जाता है. और इसी सोच के साथ दिल्ली की श्याम रसोई ने मानवता की एक शानदार मिसाल पेश की है. बता दे कि दिल्ली की यह श्याम रसोई अपने खाने को लेकर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी है. आपको बता दे कि यहाँ सिर्फ 1 रुपए में पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना मिलता है. साथ ही यहां भोजन की कोई सीमा नहीं है. और कोई भी व्यक्ति यहां भरपेट खाना खा सकता है. आपको बता दे कि दिल्ली की इस श्याम रसोई में रोजाना हजारों लोग खाना खाते है. आइये जानते है दिल्ली की इस श्याम रसोई के और भी खासियत के बारे में…
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के इस श्याम रसोई की शुरुआत कोरोना काल में हुआ था. श्याम रसोई का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को सहायता प्रदान करना है. जो आर्थिक तंगी के कारण पर्याप्त भोजन नहीं कर पाते. यह रसोई हर दिन अनलिमिटेड सब्जी, चावल और रोटी उपलब्ध कराती है. खाना बनाने और परोसने की प्रक्रिया इतनी साफ सुथरा और व्यवस्थित है कि इसे देखकर आप तारीफ किए बिना नहीं रह सकते.
साथ ही यहां के व्यंजन स्वाद में भी बेजोड़ हैं. वही इस श्याम रसोई का मुख्य उद्देश्य है गरीब और ऐसे लोग जो किसी कारण बस भोजन नही कर पाते उनको भोजन प्रयाप्त कराना है. कोविड-19 महामारी के दौरान श्याम रसोई की स्थापना की गई थी. आपको बता दे कि दिल्ली की यह श्याम रसोई पूरी तरह से दान पर निर्भर है. और दानदाताओं की सहायता से रोजाना हजारों लोग यहां भरपेट भोजन का आनंद ले रहे हैं.
रसोई का माहौल साफ-सुथरा और व्यवस्थित है. जहां भोजन करने वाले लोग मन से आभार व्यक्त करते हैं. वही दिल्ली की इस श्याम रसोई की खास बात यह है कि यहाँ हजारों लोग रोजाना खाना खाते है. सभी लोगों को भरपेट भोजन मिलता है साथ ही कभी कभी हलवे और मिठाई भी खाने को दिया जाता है.