राजधानी दिल्ली में इन दिनों कंडक्टरों की हड़ताल चल रही है जिसके वजह से दिल्ली के 70 से अधिक रूट पर बस का संचालन बंद हो चूका है. जससे की इस हड़ताल से सड़कों पर बसों की कमी हो गई है. और सबसे अधिक लोगों को समस्या हो रही है छात्र की पढ़ाई छुट रही है नौकरी पेशा वाले लोगों को भी दिक्कत हो रही है.
लोग इस समय पूरी तरह से मजबूर है की वो बस के अलावा दुसरे साधन ऑटो या अन्य विकल्प तलाश रहे है जिससे की उन्हें महंगे खर्चे भी उठाने पर रहे है. वहीँ दिल्ली के सरकार का अब १० साल पुराना कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म होने जा रहा है जो कि क्लस्टर बस ऑपरेटरों के बीच सात डिपो में 997 बसों के संचालन का था.
वहीँ इस मामले पर कोर्ट के तरफ से कॉन्ट्रैक्ट को एक महीने बढ़ाने का समय दिया है जबकि इस पर परिवहन विभाग से जवाब भी माँगा गया है. इसी विवाद के चलते बस कंडक्टरों के द्वारा 8 जून से हरताल सुरु कर दिए गए है.
आपको बता दूँ की अजिसे जैसे दिन बिट रहे है हरताल तेज होती जा रही है पहले दिलशाद गार्डन, सीमापुरी और राजघाट डिपो में हड़ताल की गई। लेकिन अब बीबीएम-2 और ओखला डिपो में भी हड़ताल हो गई। इसके अलावा बीते दिनों गुरुवार को ढिचाऊं कलां डिपो में भी कंडक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी। वहीँ ७ में से 6 डिपो हरताल में है.
हड़ताल से ये रूट है प्रभावित
- आनंद विहार से पंजाबी बाग
- इंदरपुरी से झील टर्मिनल
- कश्मीरी गेट से बदरपुर बॉर्डर
- सचिवालय से मादीपुर
- आनंद विहार से कश्मीरी गेट
- कश्मीरी गेट से मंगलापुरी
- पुरानी दिल्ली से नरेला
- महरौली से आनंद विहार
- सराय काले खान से नंद नगरी
- सचिवालय से वेस्ट एन्क्लेव
- अलीपुर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
- पुरानी दिल्ली से नरेला
- मोरीरोग से चौहान पट्टी
- आनंद विहार से मोरीगेट
- आनंद विहार से त्रिनगर
- जयमाता मार्केट
- सीमापुरी से कमला मार्केट/नई दिल्ली
- शिवाजी स्टेडियम से झरोदा गांव
- मोरीगेट से अंबेडकर नगर
- मोरी गेट से कालकाजी
- आनंद विहार से अंबेडकर नगर
- आनंद विहार से महरौली।
- आनंद विहार से शाहबाद डेरी
- पुरानी दिल्ली से नरेला
- पुरानी दिल्ली से ताजपुर गांव