blank 3rg

दिल्ली के धौला कुआँ से जनकपुरी के तरफ रोजाना 30 हज़ार गाड़ियाँ गुजरती है. वहीं जनकपुरी जेल रोड और पंखा रोड से दिल्ली कांटोनमेंट एरिया होते हुए धौला कुआँ के लिए भी पिक ऑवर में लगभग 28 हज़ार गाड़ियाँ गुजरती है. इसी कारण से किर्बी प्लेस के पास अक्सर जाम लगा रहता है. क्योकि पंखा रोड और जेल रोड का ट्रैफिक किर्बी प्लेस के पास मर्ज हो जाता है.

दिल्ली के किर्बी प्लेस के पास इसी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वहां पर एक फ्लाईओवर बनाने पर विचार हो रहा है. दिल्ली छावनी बोर्ड ने किर्बी प्लेस के पास फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव दिया है. इस फ्लाईओवर को थिमैया पार्क से गुजरा जायेगा. इस फ्लाईओवर को बनने में लगभग 225 करोड़ रूपये खर्च हो सकते है. इस फ्लाईओवर की लम्बाई 1.5 किलोमीटर होगी.

बता दें की दिल्ली के किर्बी प्लेस के रोड को भी थोडा और चौड़ा किया जायेगा. रोड के साइड में जो फूटपाथ है उसे रोड में मिला लिया जायेगा. जिससे पैदल चलने वाले लोगो का आना जाना कम होगा और लेफ्ट टर्न रेड लाइट फ्री हो जायेगा. अभी टेंडर की प्रकिया शुरू नहीं हुई है. इस पुल को बनने में लगभग 2 साल तक का वक्त लग सकता है.

इस फ्लाईओवर के बन जाने से निम्नलिखित जगहों के लोगो को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी
Janakpuri, Block A, Block B 3a
Block B 3b , Block C2b , Block A 5b , Block Va , Super Bazar
Block B 3a Janakpuri.
Delhi Cantt. Rail Way Station , Palam Rail Way Station
Ganesh Nagar; Tilak Nagar
New Mahavir Nagar
Amarleela Hospital
Sagarpur, Dabri mod, Desu, Mahaveer Enclave,
Delhi Cantt Area, Shastri Bazar, Dhaula Kuan
Mayapuri, Naraina Vihar, Uttam nagar, Dwarka.
Janakpuri West Metro Station, Dabri Metro Station