blank 3dvdv

दिल्ली के प्रगति मैदान के पास प्रगति मैदान टनल और रोड कॉरिडोर का काम पूरा हो चूका है. साल 2018 से ही इस प्रगति मैदान टनल और रोड कॉरिडोर का कार्य चल रहा था. इस प्रगति मैदान टनल और कॉरिडोर के बन जाने से दिल्ली के इंडिया गेट और केंद्रीय सचिवालय के आसपास के लोगो को आने-जाने में काफी सहुलियत मिलेगी. यह टनल और अंडरपास भैरों मार्ग और रिंग रोड को जोडती हुई प्रगति मैदान के निचे से होकर गुजरेगी.

बता दें की दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिन अपने ट्विटर हैंडल से फोटो साझा कर सबको यह जानकारी दी. उन्होंने बताया की एक महीने के अन्दर ही प्रगति मैदान टनल को जनता के सेवा के लिए इसे खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया की प्रगति मैदान, भैरों मार्ग, मथुरा रोड और रिंग रोड के आसपास/अंडर-सड़कों और सुरंग का निर्माण लगभग पूरा हो चूका है. आगे उन्होंने कहा की यह सुरंग रिंग रोड, इंडिया गेट के आसपास के इलाके के यातायात को काफी सुगम बना देगा.

दिल्ली के मंत्री सिसोदिया ने कुछ फोटोज शेयर किया. सभी फोटो को देखने से पता लगता है की टनल के दीवारों पर कई तरह की सुन्दर पेंटिंग की गई है. अंडरपास के रोड पर वाहन मक्कन के तरह चलेगी. इस प्रोजेक्ट का निर्माण पीडब्ल्यूडी कर रहा है. कुल 777 रूपये खर्च होंगे. पूरा प्रोजेक्ट 1.2 किलोमीटर का है. इस प्रगति मैदान सुरंग और रोड गलियारें के बन जाने से निम्नलिखित जगहों के लोगो को डायरेक्ट लाभ होगा.

  1. इंडिया गेट,
  2. मथुरा रोड,
  3. प्रगति मैदान,
  4. ITO,
  5. मंडी हाउस,
  6. केंद्रीय सचिवालय,
  7. भैरों मार्ग,
  8. रिंग रोड,
  9. तिलक ब्रिज,
  10. इंद्रप्रस्थ,
  11. जमा मस्जिद,
  12. नॉएडा,
  13. Connaught Place,
  14. यमुना बैंक,
  15. लोदी रोड,
  16. निज़म्मुदीन,
  17. जंगपुरा,