दिल्ली एनसीआर के रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी के दाम में तेजी जारी है. पिछले 2.5 से 3 वर्ष में दिल्ली और एनसीआर के सभी इलाकों के प्रॉपर्टी में लगभग 50% से अधिक उछाल आ चूका है. नए फ्लैट और प्लाट के डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे है. दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के अलावा कुछ ऐसे भी प्रॉपर्टी हॉट स्पॉट बन गए है जहाँ अभी सस्ते में प्रॉपर्टी मिल रही है.
बता दें की अलवर एक तेजी से विकसित हो रहा औद्योगिक शहर बनता जा रहा है. यह अलवर शहर वर्तमान में निवेशकों के लिए एक हॉट डेस्टिनेशन बन गया है. यह डेस्टिनेशन दिल्ली एनसीआर के बिलकुल नजदीक है. इस शहर में सस्ती प्रॉपर्टी मिलने के कारण यह शहर निवेशकों की प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर पहुँच चुका है. अलवर का यह उभरता हुआ रुतबा कई प्रमुख विकास परियोजनाओं के चलते हुआ है.
दरअसल अलवर कई तरह से एनसीआर का एक प्रमुख जगह बन गया है. दिल्ली से अलवर मात्र 2 से ढाई घंटे में पंहुचा जा सकता है. जहाँ तक दिल्ली एनसीआर का सवाल है तो दिल्ली में तो अब 2BHK फ्लैट की कीमत 80 लाख रुपया से कम नहीं है. यही हाल गुरुग्राम , नॉएडा, और गाजियाबाद का है. इन सभी जगह पर 2BHK और 3BHK फ्लैट के लिए आपको 1 करोड़ के आसपास कर्च करने हो सकते है.
लेकिन अलवर में अभी रेट काफी सस्ता है. अलवर में 2 BHK अभी 20 से 25 लाख रुपया का मिल रहा है. यह एरिया एनसीआर के मुकाबले अभी काफी सस्ता है. इसीलिए लोगो का रुझान भी इस ओर झुक रहा है. अगर आप फ्लैट या फिर प्लाट में निवेश करना चाहते है तो यह आपके के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. इसके अलावा यहाँ 1 BHK फ्लैट मात्र 10 लाख रुपया में मिल जाता है.
अलवर की कनेक्टिविटी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस एक्सप्रेसवे ने अलवर को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी प्रदान की है. दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा करना बेहद आसान और समय की बचत करने वाला हो जायेगा. एक्सप्रेसवे की यह सुविधा न केवल यात्रियों के लिए बल्कि व्यापारियों और निवेशकों के लिए भी एक वरदान साबित हो रही है.
इसके अलावा रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के चरण 1 का विकास भी तेजी से हो रहा है. दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर आरआरटीएस लाइन की स्थापना से अलवर की कनेक्टिविटी और भी मजबूत हो जाएगी. इस परियोजना के अंतर्गत अलवर से दिल्ली के मुनिरका और एरोसिटी तक की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है.