ये बात तो मानना पड़ेगा की दिल्लीवाले खाने-पीने के बहुत शौक़ीन है. शाम होते है दिल्ली का हर चौक चौराहा पर लगे रेड़ी से पूरा रोड और आसपास का वातावरण लज़ीज़ खाने के खुशबु से महक उठता है. यहाँ सभी प्रकार खाने उपलब्ध है. सस्ता खाना और महंगा खाना दोनों. दिल्ली का कनॉट प्लेस में खाना अपनी महगाई के लिए प्रसिद्द है. लेकिन कनॉट प्लेस में कुछ ऐसे भी रेस्टोरेंट है जहाँ आज भी सस्ता और स्वच्छ खाना मिलता है.
इस शानदार रेस्टोरेंट का नाम है शान-ए-दिल्ली. यह रेस्टोरेंट कनॉट प्लेस के जनपथ में स्थित है. दरअसल यह एक छोटा सा दुकान है जो काफी किफायती दर पर लोगो को खाना खिलाता है. यहाँ पर सबसे कम में 100 रुपया का एक फुल थाली मिलती है. तरह-तरह की वयंजन से भरी इस थाली में एक आदमी का पूरा पेट भर जाता है.
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित इस शान – ए- दिल्ली की स्थापना साल 1973 में हुई थी. उस वक्त यह एक छोटी से दुकान थी. लेकिन यह अब एक बड़ा रेस्टोरेंट बन गया है. लेकिन इन्होने अपना रेट नहीं घटाया है . आज भी ये शान-ए-दिल्ली वाले मात्र 100 रुपया में लोगो को भर पेट खाना वो भी कनॉट प्लेस में खिलाते है.
कनॉट प्लेस के शान-ए-दिल्ली में 100 रुपया में एक लज़ीज़ वयंजन से भरे थाली मिलती है जिसमे मिक्स वेज, दाल, पनीर, चावल, तीन रोटी, सलाद और एक ग्लास रायता दिया जाता है. यहाँ पर और भी तरह का वयंजन मिलता है जो काफी किफायती दर पर होता है. यहाँ का गुलाब जामुन भी काफी स्वादिष्ट होता है.