दिल्ली भारत की राजधानी है. विकास की दृष्टि से दिल्ली पुरे देश में अव्वल है. साथ ही दिल्ली में बढ़ती जनसंख्या, वाहनों की बढ़ती संख्या, और शहर की विकास योजनाओं के साथ, सड़कों पर यातायात जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। सुबह शाम पीक ऑवर में दिल्ली में लगभग सभी लाल बत्ती के आसपास जाम लगी रहती है.
कई जगह पर फ्लाईओवर की जरुरत तो कई जगह फूटओवर ब्रिज की. आपको बता दें की दिल्ली सरकार ने रानी झांसी मार्ग से नजफगढ़ ड्रेन तक फ्लाईओवर की योजना बनाई है। यह फ्लाईओवर नई दिल्ली के उत्तरी क्षेत्रों को कनेक्ट करेगा. साथ ही इससे सुबह और शाम के यातायात जाम को कम करेगा।
रानी झांसी मार्ग से नजफगढ़ ड्रेन तक फ्लाईओवर के बन जाने से इसके आसपास के जगह जैसे शक्ति नगर, विजय नगर, डेरावल नगर, राणा प्रताप बाग, आजादपुर से गुजर रहे वाहनों को जाम की समस्या नहीं मिलेगी.
त्रिपोलिया गेट से आगे रानी झांसी मार्ग से नजफगढ़ ड्रेन तक का यह फ्लाईओवर कुल 2 किमी लंबा होगा. इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगा. यह फ्लाईओवर सिंगल पिलर आधारित होता. सिगल पिलर होने के वजह से उधर से सफ़र कर रहे लोगो को ट्रैफिक जाम कम मिलेगी.
इस प्रकार यह नई दिल्ली के उत्तरी क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर सुविधा प्रदान करेगा। इस विकास के द्वारा शहर की सामाजिक और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।