भारतीय रेलवे देश की सर्वाधिक लोकप्रिय और बड़ी नेटवर्क वाली रेल यातायात सेवा है. देश में नई दिल्ली समेत लगभग 1000 रेलवे स्टेशन को रिडेवलप किया जा रहा है. अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत ये सभी रिडेवलप किया जा रहा है. इस रिडेवलपमेंट में स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक कर दिया जायेगा. सभी आधुनिक सुविधा इस स्टेशन पर मिलेगी. दिल्ली के नई दिल्ली , सफदरगंज और बिजवासन रेलवे स्टेशन को भी इस के तहत रिडेवलप किया जा रहा है.

बता दें की देश में कुल 1000 रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से काया पलट करने का टारगेट है. जिसमे से दिल्ली के सफदरगंज और बिजवासन रेलवे स्टेशन रिडेवलप का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है. इस वर्ष के अंत तक सफदरगंज रेलवे स्टेशन को चालू कर देने की तैयारी पूरी जोड़ शोर से चल रही है . आइये जानते है सफ़दरगंज रेलवे स्टेशन और बिजवासन पर कौन – कौन सी सुविधा दी जाएगी.

बिजवासन स्टेशन: दक्षिणी दिल्ली के नायक पूरा में स्थित इस रेलवे स्टेशन को रीडेवेलोप किया जा रहा है. बिजवासन स्टेशन को नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार के बाद पांचवा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनाने की योजना चल रही है. इसके रीडेवेलोपमेंट में मेट्रो और पार्किंग स्काई वे भी होंगे. यह सुविधा यात्रियों को सीधे स्टेशन तक पहुंचने की सुविधा देगा. इसके अलावा बिजवासन स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स , लोवर ग्राउंड कई तरह की सुविधा दी जाएगी.

सफदरजंग स्टेशन: इस रेलवे स्टेशन को सिर्फ स्टेशन के रूप में नहीं बल्कि एक ऑफिस और बिज़नस हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. प्रतिदिन ऑफिस जाने वाले लोगो केलिए यहाँ करीब 2200 कमरे होंगे जो एक ऑफिस का काम करेगी. लोग इस रेलवे स्टेशन से निकल कर डायरेक्ट ऑफिस जायेंगे और फिर वहां से ट्रेन पकड़ कर घर की ओर निकल जायेंगे.

भारतीय रेलवे: अमृत भारत स्टेशन: यह एक ऐसी योजना बने गई है जिसमे देश के कुल 1000 रेलवे स्टेशन के रूप रेखा को पूरी तरह से बदल दिया जायेगा. यह रेलवे स्टेशन पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा. इसमें रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल होंगे.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...