खुशखबरी! जी हाँ अब एक और बस अड्डा दिल्ली शहर में बनने जा रही है. राजधानी दिल्ली को एक और शानदार हाईटेक ISBT (इंटरस्टेट बस टर्मिनल) की सौगात मिलने जा रही है. यह नया वाला बस अड्डा दिल्ली के टीकरी बॉर्डर के पास ही बनाया जायेगा. यह नया ISBT बस अड्डा बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. आपको बता दें की कशिमिरी गेट वाला बस अड्डा पर पुरे दिल्ली का भार है तो यहाँ से बसों का भार कम करने के लिए दिल्ली के टेकरी बॉर्डर पर एक और बस अड्डा बनाये जाने की दिशा में कदम उठा लिया गया है.
जानकारी मिल रही है की यह नया बस अड्डा रोहतक रोड पर स्थित टीकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के पास बनेगा. अधिकारीयों ने बताया की उस जगह पर PWD की करीब 7 एकड़ जमीन खाली पड़ी है. तो उसी खाली पड़ी जगह पर ही एक नया ISBT बनाया जायेगा. इस बस अड्डे का निर्माण दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और राजस्थान से आने वाली बसों के लिए किया जा रहा है. यह इसलिए क्योकि हरियाणा और राजस्थान से आने वाले बसों को पूरा शहर होते हुए ट्रैफिक जाम लगाते हुए कशिमिरी गेट और सराय काले खान वाले बस अड्डे पर आना होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि अब हरियाणा और राजस्थान से आने वाली बस टिकरी बॉर्डर के पास ही रुकेगी.
वर्तमान में बसों को कश्मीरी गेट ISBT तक पहुंचने के लिए शहर के बीचों-बीच से गुजरना पड़ता है . यातायात में बाधा उत्पन्न होती है और यात्रियों को भी समय की बर्बादी का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब टीकरी बॉर्डर पर ISBT बनने से इन राज्यों से आने वाली बसों का पड़ाव टीकरी बॉर्डर पर ही होगा.
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस नए ISBT के निर्माण से दिल्ली में यातायात का भार कम होगा. इस बस अड्डे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इलेक्ट्रिक बस के लिए चार्जिंग पॉइंट और रखरखाव की भी उचित व्यवस्था होगी. यह एक मल्टीमॉडल बस अड्डा होगी.