दिल्लीवासियों के लिए अब एक और मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार होने वाला है . बीते दिन एक खबर आ रही है की जनकपुरी वेस्ट – आरके आश्रम का मेट्रो कॉरिडोर का पहला हिस्सा अब बनकर तैयार हो गया है. इस बात की जानकारी तब मिली जब निरीक्षण कमिश्नर ने मेट्रो रेल सेफ्टी का पूरी तरह से निरिक्षण कर लिया . दिल्लीवालों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि अब राजधानी में एक और मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार हो चुका है.
आपको जानकारी के लिए बता दें की दिल्ली मेट्रो की यह मैजेंटा लाइन का विस्तार है. जो जनकपुरी से आरके आश्रम तक जाएगी. अब इस रूट पर जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक का मेट्रो डेवलपमेंट का काम पूरा होगया है. कायास यह लगाये जा रहे है की इसी महीने के अंतिम सप्ताह में जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक का मेट्रो परिचालन शुरू हो जायेगा.
बीते 30 जुलाई को ही मेट्रो परिचालन का निरीक्षण कमिश्नर ने मेट्रो रेल सेफ्टी का पूरी तरह से निरीक्षण किया . इस विस्तार में जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक का 2.5 किलोमीटर का हिस्सा शामिल है. यह पूरा कॉरिडोर कुल 28.92 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर दो हिस्सों में विभाजित है – 21.18 किलोमीटर का ऊंचा (एलीवेटेड) हिस्सा और 7.74 किलोमीटर का भूमिगत (अंडरग्राउंड) हिस्सा.
इस कॉरिडोर पर कुल 22 स्टेशन होंगे. जिनमें से जनकपुरी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक का हिस्सा सबसे पहले शुरू होने वाला है. यह मेट्रो कॉरिडोर जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन वाली मेजेंटा लाइन का एक्सटेंशन है.