यह खबर दिल्ली के उनलोगों के लिए जानकारी से भरा हो सकता है जो लोग रोजाना दिल्ली एनसीआर में बस का सफ़र करते है. क्योंकि दिल्ली में अब तीन नए आईएसबीटी (इंटर-स्टेट बस टर्मिनल) बस अड्डों का निर्माण होने जा रहा है. जी हां दोस्तों दिल्ली में अब तीन नए और आधुनिक शानदार बस अड्डे का निर्माण होगा. आपको बता दें की इन बस अड्डों के बनने के बाद दिल्ली की सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाली बसों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. यह बस अड्डे इसलिए बनाये जा रहे है क्योकि दिल्ली के अन्दर दुसरे राज्य से आने वाले बस काफी ट्रैफिक जाम की समस्या उप्तन्न करते है. कश्मीरी गेट बस अड्डा और सराय काले खां बस अड्डा पर तो हमेशा जाम और जमघट सा लगा रहता है. इसी से निजात पाने केलिए दिल्ली में 3 नए बस अड्डे की सौगात दी गई है.
आपको बता दें की दिल्ली में कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर अक्सर भारी भीड़ रहती है . यहां ट्रैफिक जाम एक सामान्य समस्या बन गई है. इस समस्या का समाधान करते हुए दिल्ली के तीन प्रमुख बॉर्डर क्षेत्रों पर बस अड्डे का निर्माण को लेकर अब कवायद तेज कर दी गई है. यह तीनो बस अड्डा टीकरी बॉर्डर, नरेला, और द्वारका सेक्टर-21 में बनाया जायेगा. जानकारी के अनुसार इन तीनों जगहों पर लगभग 2,000 बसों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी . अगर 2000 से ज्यादा बस शहर से बाहर ही रुक जाये तो शहर के भीतर ट्रैफिक का बोझ कम होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी.
टीकरी बॉर्डर आईएसबीटी के लिए 29,500 वर्ग मीटर भूमि पर इसका निर्माण होने जा रहा है. इस योजना को मंजूरी भी मिल चुकी है. जल्द ही इसके निर्माण कार्य की शुरुआत होने वाली है. टीकरी बॉर्डर पर इस नए बस अड्डे के बनने से दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
द्वारका आईएसबीटी के लिए द्वारका सेक्टर-21 में मेट्रो स्टेशन के सामने जमीन की चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है. इस स्थान पर आने-जाने वाले यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से सीधा कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे एयरपोर्ट , एयरपोर्ट मेट्रो लाइन और बिजवासन रेलवे स्टेशन की सीधी कनेक्टिविटी होगी. नरेला आईएसबीटी पर फिलहाल काम शुरू नहीं हो सका है. नरेला वाले पर अतिक्रमण की समस्या है. लगभग 50 प्रतिशत भूमि पर अभी भी अतिक्रमण है.