दिल्ली का सबसे शानदार और आधुनिक स्काईवॉक बन कर सभी लोगो के लिए चालू कर दिया गया है. दिल्ली में बना यह स्काईवॉक अब तक का सबसे शानदार स्काईवॉक है. इसमें दी गई सुविधा का लिस्ट देख कर लगता है यह कोई रोड पार करने वाला वाक ओवर ब्रिज नहीं बल्कि एक मल्टीप्लेक्स या मॉल है. इसमें कई तरह के आधुनिक सुविधा दी गई है.
यह स्काईवॉक दिल्ली में नेहरु प्लेस में स्थित है. यह नवनिर्मित स्काईवॉक नेहरु प्लेस मार्केट और नेहरु प्लेस मेट्रो स्टेशन को आपस में जोडती है. इसके निर्माण से पहले नेहरु प्लेस मार्केट जाने वाले लोग मेट्रो से उतर कर वहां एक रोड क्रॉस करते हुए मार्केट में प्रवेश करना होता है. वो रोड काफी व्यस्त रोड है. कई बार लोगो को सामान हाथ में लिए दौड़ते रोड क्रॉस करते हुए देखा गया है. लेकिन अब इस समस्या से छुटकारा मिल रहा है.
अब आप डायरेक्ट मेट्रो परिसर से नेहरु प्लेस मार्केट परिसर में इस नए स्काईवॉक से जरिये पहुच सकते है. इसमें वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है. इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में पुरे 4 साल का लम्बा वक़्त लगा है. साथ इसमें 75 करोड़ का लागत आई है.
दिल्ली के सबसे बड़े इलेक्ट्रोनिक मार्केट , कंप्यूटर मार्केट का यह वाक ओवर ब्रिज में लिफ्ट , एस्केलेटर और दिव्यांग जानो के लिए रैंप की सुविधा दी गई है. इसके लिए पार्किंग और रात में लाइट के लिए स्मार्ट लाइट की सुविधा भी है.
आपातकालीन स्थिति के लिए इसमें फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है. विज्ञापन या फिर विसुअल्स के लिए LED और साउंड सिस्टम भी लगाये गए है. लोगो की किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए सौचालय की भी व्यवस्था है.