दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक जाम की समस्या लोगो केलिए नया सिरदर्द बनती जा रही है. खासकर बारिश के मौसम में तो 24 घंटे जाम लगी रहती है. हालत इतनी ख़राब है की लोग अपना प्राइवेट वाहन छोड़ कर दिल्ली मेट्रो से सफ़र करने को मजबूर हो रहे है. इसलिए दिल्ली में ट्रैफिक समस्या का समाधान निकाला जा रहा है. दिल्ली में जल्द ही लोगों को एक नई सौगात मिलने जा रही है. जानकारी मिल रही है की राजधानी दिल्ली में कोई एक दो नहीं कुल 3-3 डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. जिसमे से एक डबल डेकर का निर्माण कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है. आपको बता दें की यह एक ऐसा फ्लाईओवर होता है जिसमे दो फ्लोर होने है और दोनों फ्लोर पर वाहनों का आवागमन होता है. लेकिन दिल्ली वाली डबल डेकर फ्लाईओवर में एक फ्लोर पर दिल्ली मेट्रो चलेगी और दूसरी फ्लोर पर गाड़ियाँ चलेगी.
आपको बता दें की दिल्ली के भजनपुरा और यमुना विहार के बीच एक शानदार डबल डेकर फ्लाईओवर बनाये जा रहे है. इस फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा होने को है. सबसे खास बात यह है कि इन फ्लाईओवरों में टॉप फ्लोर पर मेट्रो और फर्स्ट फ्लोर पर वाहन चलेंगे. दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भजनपुरा से यमुना विहार तक एक डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण होने से आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कण्ट्रोल हो जाएगी. इस भजनपुरा वाले डबल डेकर फ्लाईओवर का कुल लंबाई 1.4 किलोमीटर है और इसका 95% काम पहले ही पूरा हो चुका है.
इसके अलावा दो और डबल डेकर फ्लाईओवर जिनका कार्य काफी धीरे-धीरे हो रहा है. जिन 3 डबल डेकर का निर्माण दिल्ली में होनी है उनके नाम निचे दिए गए है:
संगम विहार से अंबेडकर नगर (एयरोसिटी-तुगलकाबाद मेट्रो कॉरिडोर के साथ बनेगा) – इसकी लम्बाई 2.4 किलोमीटर है.
आज़ादपुर से रानी झांसी रोड चौराहा– यहाँ पर ही डबल डेकर फ्लाईओवर बनाये जा रहे है. आरके आश्रम मार्ग-जनकपुरी पश्चिम कॉरिडोर इसके टॉप फ्लोर से चलेंगे. लम्बाई 2.2 किमी है.
भजनपुरा और यमुना विहार को जोड़ने के लिए यहाँ भी फ्लाईओवर बनाये जा रहे है. इसका काम काफी हो चूका है. इस फ्लाईओवर से टॉप फ्लोर से मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर वाली मेट्रो गुजरेगी इसकी लम्बाई 1.4 किमी है . अभी तक यह पता नहीं चल पाया है की इस फ्लाईओवर के निर्माण के देरी कहाँ हो रही है.