वैसे तो दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या एक विकराल रूप लेता जा रहा है. लेकिन अब ऐसा लगता है की दिल्ली में ट्रैफिक जाम जल्द ही पुरानी बात हो जाएगी. यह हम इसलिए कह पा रहे है की राजधानी दिल्ली को अब Twin Tunnel रोड की सौगात मिलने वाली है. जी हां यह एक ऐसी रोड होगी जो जमीन के निचे से गुजरेगी. इस Twin Tunnel road को बनाने में लगभग 4089.09 करोड़ रुपये की राशी खर्च होगी. मिली जानकारी एक अनुसार यह टनल दिल्ली के महिपालपुर समेत, साउथ दिल्ली, इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूट और रंगपुरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए बनाई जा रही है.
दिल्ली में बनने वाले इस टनल से कई नेशनल हाईवे भी जोड़े जायेंगे. आइये जानते है सभी के बारे में: इस टनल की लंबाई लगभग 5 किलोमीटर होगी . यह शिवमूर्ति इंटरचेंज से शुरू होकर वसंत कुंज के नेल्सन मंडेला मार्ग पर समाप्त होगी. अगर हम नेशनल हाईवे के बात करे तो इस टनल के बनने से नेशनल हाईवे 8 से यात्रा करने वाले लोगो को काफी आसानी होगी. उन्हें जाम की समस्या नहीं होगी. अक्सर एयरपोर्ट के पास से गुड़गांव से छतरपुर और वसंत कुंज की तरफ जाने वाले लोगो को उस एरिया में काफी ट्रैफिक जाम का सामना करना होता है. वहीँ उस एरिया के महिपालपुर में तो ट्रैफिक चीटियों की रफ़्तार से चलती है.
इस ट्विन टनल के बनने से जिन एरिया को फायेदा होगा उनके नाम निचे दिए गए है:
शिवमूर्ति इंटरजेंच (NH-8)
वसंत कुंज (नेल्सन मंडेला मार्ग)
नई दिल्ली
साउथ दिल्ली
गुड़गांव
छतरपुर
महिपालपुर
रंगपुरी मार्केट
समालखा
रजोकरी
रंगपुरी
मसूदपुर
महरोली
दिल्ली ट्विन टनल की विशेषताएं
- लंबाई: लगभग 5 किलोमीटर
- सुरंग मार्ग: यह टनल शिवमूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग को जोड़ेगी।
- कनेक्टिविटी: यह टनल NH-148E को NH-248BB से जोड़ेगी.
- छह लेन की रोड: इस टनल में छह लेन की सड़क होगी.