दिल्ली में त्योहारी सीजन के चलते बड़ी संख्या में लोग जो दिल्ली एनसीआर में काम करते है वो वापिस अपने घरों को जाते है. इस दिशा में खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों की संख्या काफी होती है. अब जिन लोगो को ट्रेन से यात्रा करनी है वो अब आसानी से यात्रा कर पाएंगे. क्योकि दिल्ली , गाजियाबाद, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बढती भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने इस साल यात्रियों की सुविधा के लिए 7400 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. आपको बात दें की पिछले साल की तुलना में इस बार ट्रेन संख्या में काफी वृद्धि की गई है. पिछले साल केवल 4500 ट्रेनें चलाई गई थीं. लेकिन इस वर्ष यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधाएं देने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया गया है.

खबर के मुताबिक दिल्ली एनसीआर से अब तक लगभग 51 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं. बड़ी संख्या में यात्रियों के आने-जाने को सुगम बनाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. न्यू दिल्ली , आनंद विहार और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं. टिकट बुकिंग में किसी को असुविधा न हो इसका पुक्ता इंतजाम किया गया है. आटोमेटिक टिकट के लिए टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाई गई हैं. इससे प्लेटफार्म टिकट खरीदी जा सकती है.

नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके ठहरने और बैठने की भी सुविधा प्रधान की जा रही है. बड़े बड़े पंडाल लगाए गए हैं जिनमें अस्थायी प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है. इन प्रतीक्षालयों में पंखे, लाइट, पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. दिल्ली एनसीआर से गुजर रहे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. पंडाल समेत सभी टिकट काउंटरों और ट्रेनों से संबंधित जानकारी देने के लिए बड़े स्क्रीन भी लगाए गए हैं.