दिल्ली एनसीआर (नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा , गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद) में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. यह बरसात प्री-मानसून का बरसात है. IMD से मिली जानकारी के अनुसार आगे आने वाले कुछ दिनों में फिर से धुप और उमस आएगी. 2-3 दिन और असमान में काले बादलों का आना जाना लगा रहेगा.
शनिवार और रविवार को मौसम काफी सुहाना रहा. शनिवार को अधिकतम टेम्परेचर 39.3 डिग्री दर्ज दिया गया, वहीँ शनिवार और रविवार हो हुई बारिश के कारण रविवार को तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. जानकारी के लिए बता दूँ की रविवार को अधिकतम टेम्परेचर मात्र 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है.
लेकिन अभी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बरसात का अलर्ट ख़त्म नहीं हुआ है. IMD के अनुसार आज और कल के लिए भारी बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट है. अगर मुसलाधार बारिश होती है तो दिल्ली में जगह-जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न होगी.
पालम क्षेत्र में सबसे ज्यादा वर्ष हुई है जो 6.9 मिलीमीटर दर्ज की गई है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे के रफ़्तार से हवा भी चल रही है. रात को कई इलाकों में बुन्दबुन्दी हुई है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री रहा है. ध्यान दें कि तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है.