दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम को एक और शानदार रैपिड मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. यह मेट्रो गुरुग्राम के सेक्टर  42 और सेक्टर 43 मेट्रो स्टेशन से होते हुए गुजरेगी. गुरुग्राम में नई मेट्रो कॉरिडोर बनाने को लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) और हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के आला अधिकारी लगातार इस मुद्दे पर बैठक कर रहे है. साथ ही संभावित रूट और लाइन को स्थानों को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार यह नई मेट्रो लाइन दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन के  मिलेनियम सिटी सेंटर स्टेशन को गुरुग्राम सेक्टर-42-43 रेपिड मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की प्लानिंग चल रही है. यह मेट्रो लाइन करीब 2.5 किलोमीटर लम्बी हो सकती है. बीते दिन हुई अधिकारीयों की बैठक में इस नई मेट्रो लाइन के कई मुद्दे पर चर्चा हुई. वहीँ कहाँ – कहाँ स्टेशन बनेंगे , कहाँ पार्किंग बनेगा, साथ ही किस लोकेशन से मेट्रो को गुजारा जाये जैसे मुद्दों पर काफी देर ता सर्वे हुआ.

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और जीएमआरएल द्वारा प्रस्तावित इस रैपिड मेट्रो परियोजना से गुरुग्राम के उन इलाकों को बहुत फयेगा होगा जो अभी तक मेट्रो के टच में नहीं है. इस नए मेट्रो लाइन से  सुशांतलोक वन, डीएलएफ फेस चार, गुरुग्राम सेक्टर-27, 42 और सेक्टर 43 में रहने वाले लोगो को काफी सहूलियत हो जाएगी.

हालाँकि अभी तक किसी भी अधिकारियों द्वारा कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन इसको लेकर लगातार बैठक चल रही है. इस नए मेट्रो रूट के शुरू होने से गुरुग्राम का ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा. शहर के विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान होगा. इस रैपिड मेट्रो के बन जाने से अधिक लोगों को सही समय पर सही स्थान पर पहुंचने की सुविधा मिलेगी. निचे दिए गए गुरुग्राम मेट्रो मैप से आप आसानी से नए रूट के बारे में समझ सकते है.

Approved Gurugram Metro Stations 0 1200
Gurugram Metro Map

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...