पिछले कई महीनो से दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम, रेवाड़ी, और अलवर से जयपुर और किशनगढ़ के लिए एक सुपर फ़ास्ट ट्रेन की डिमांड हो रही है. अब इस डिमांड को पूरा कर दिया गया है. आपको बता दें की दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से दिल्ली राजस्थान के कई प्रमुख स्टेशन के लिए एक शानदार ट्रेन की परिचालन शुरू कर दी गई है. आइये जानते है इस इस ट्रेन की स्टॉपेज और समय सारणी के बारे में :
इस ट्रेन की संख्या है 20984. इस ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से गुजरात के भुज तक की यात्रा करती है. यह ट्रेन दिल्ली केंट , गुड़गांव रेलवे स्टेशन, रेवाड़ी, अलवर होते हुए जयपुर जाती है. फिर वहां से किशनगढ़ और गुजरात के भूंज के लिए रवाना होती है. यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 3 बजे चलकर गुड़गांव 3:34 बजे पहुंचती है. यहाँ पर 2 मिनट की स्टॉपेज के बाद 3:36 बजे रवाना होती है. इसके बाद यह ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन 4:20 बजे पहुचती है. और 4:22 बजे अलवर जंक्शन के लिए रवाना होगी.
अलवर जंक्शन पर यह ट्रेन शाम 5:15 बजे पहुचती है और 5:18 बजे जयपुर के लिए रवाना होती है. जयपुर जंक्शन पर यह ट्रेन शाम 7:20 बजे पहुंचेगी और 7:30 बजे किशनगढ़ और अजमेर होते हुए भुज के लिए रवाना होती है.
वापसी में यह ट्रेन जिसकी संख्या Bhuj Dee Sf Exp – 20983 है. यह भूंज से शाम 5 बजे खुलती है. फिर किशनगढ़ यह ट्रेन 5 बजे सुबह में पहुचती है. जयपुर में यह सुपर फ़ास्ट ट्रेन 6 बजकर 50 मिनट पर पहुचती है. फिर वहां से दिल्ली सराय रोहिल्ला 12:20 दिन में पहुचती है.