दिल्ली एनसीआर के सभी लोगो के लिए यह खबर किसी सपने के सच होने जैसा है. इस खबर को पढने के बाद आप ख़ुशी से झूम उठेंगे. जी हाँ दोस्तों : अब दिल्ली एनसीआर में कुछ ऐसा किया जा रहा है की कभी सडकों पर जाम की समस्या नहीं आएगी. जल्द ही दिल्ली और गुरुग्राम के बीच के भीषण ट्रैफिक जाम से निजात पाने का सपना सच होने जा रहा है.
जानकरी मिल रही है इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी के द्वारा भारत में उड़ने वाली टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है. जी हाँ दोस्तों अब रोड पर गाड़ियों का जमाना गया और अब उड़ने वाली AIR TAXI का जमाना आने वाला है. यह एक ऐसी टैक्सी होगी जो हवा में ड्रोन की तरह उड़ कर लोगो को एक स्थान से दुसरे स्थान पहुचाएगी.
दिल्ली में AIR TAXI की सेवा सबसे पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम के बीच शुरू की जाएगी. दिल्ली में इस AIR TAXI के माध्यम से यात्री केवल 7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम पहुँच सकेंगे. कनॉट प्लेस से गुरुग्राम जाने में यात्री को सिर्फ 7 से 10 मिनट का वक्त लगेगा. बता दें की इस एयरटैक्सी की अधिकतम गति 240 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
एयरटैक्सी की विशेषताएँ
- शुरूआती रूट: दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर.
- समय: मात्र 7 मिनट में यात्रा पूरी.
- गति: एयरटैक्सी की गति 240 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
किराया और डायनामिक प्राइसिंग
कनॉट प्लेस से गुरुग्राम जाने के लिए कई तरह के किराया स्लैब निर्धारित होंगे. जैसे पीक ऑवर में किराया अधिक होगा. दिन के समय में किराया कम होगा और वीकेंड और छुट्टी के दिनों में किराया अलग होगा. इस AIR TAXI में डायनामिक प्राइसिंग सिस्टम लागु किया जायेगा.
इसका किराया कितना होगा इसे हम एक उदाहरण से समझते है की अगर आप दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम के लिए कैब बुक करते है तो आपको लगभग 1200 से 1500 का शुल्क आता है. तो इस Air Taxi का किराया उससे 1.5 गुणा ज्यादा होगा. मतलब यह की कनॉट प्लेस से गुरुग्राम के लिए किराया Rs 2,000-Rs 3,000 के बिच हो सकता है.
हालाँकि अभी तक इस एयर टैक्सी के परिचालन को लेकर कोई आधिकारिक तिथि की घोषण नहीं की गई है. वैसे उम्मीद की जा रही है की साल 2026 के अप्रैल महीने से इस एयर टैक्सी की शुरू कर दी जाएगी.