दिल्ली एनसीआर के उन लोगो केलिए यह खबर काम की होगी और खुशखबरी भी होगी. क्योकि अब दिल्ली की नवनिर्मित एक्सप्रेसवे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एनसीआर में या फिर बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को टोल में राहत मिलने वाली है. मतलब यह की दिल्ली से देहरादून जाने वाली एक्सप्रेसवे को लोकल बॉर्डर पार करने या फिर आवाजाही के लिए टोल टैक्स नहीं देना होगा.
लेकिन ये उन लोगो पर ही लागु होगी हो रोजाना गाजियाबाद बॉर्डर के इलाके से दिल्ली आते-जाते है. अगर कोई यात्री दिल्ली से लोनी के बाद आगे की यात्रा करेंगे तो उनको अक्षरधाम से जहाँ तक वो जायेंगे वहां तक का टोल चार्ज लिया जायेगा. यह राहत विशेष रूप से गाजियाबाद के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. वे प्रतिदिन दिल्ली आने-जाने के लिए टोल चुकाने के भारी खर्च से बचेंगे.
आइये इस दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के कुछ जानकारी ले लेते है.:
अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक का काम दो फेज में पूरा हुआ है.
दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड कॉरिडोर 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है.
यह 6 लेन एक्सप्रेसवे है.
रूट: अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर फिर अंत में देहरादून तक.
नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के तरफ से यह जानकारी मिल रही है की वर्तमान में जिस प्रकार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लोकल लोगो के लिए टोल टैक्स फ्री है वैसे ही अब दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर भी लोकल रोजाना यात्रियों के लिए टोल फ्री कर दिया गया है. दिल्ली , गाजियाबाद , लोनी , खेकरा बाघपत जाना आना अब आसन हो जायेगा.
यह एक्सप्रेसवे का पहला चरण का काम पूरा हो चूका है. अक्षरधाम से बाघपत के लिए यह शानदार एक्सप्रेसवे अलगे महीने सभी लोगो के लिए खोल दिया जायेगा. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई 212 किमी है. यह एक ग्रीन फील्ड कॉरिडोर है. इस कॉरिडोर के माध्यम से दिल्ली से देहरादून मात्र ढाई घंटे में पंहुचा जा सकेगा.