दिल्ली से देहरादून का सफर करने वालों के लिए अब इस एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा बनकर लगभग तैयार हो चूका है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार दिल्ली देहरादून एक्सेस कण्ट्रोल एक्सप्रेसवे जनवरी 2025 से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने वाली है. इस एक्सप्रेसवे के चालू हो जाने से दिल्ली से खेकड़ा तक का सफ़र काफी आसान जायेगा. आपको बता दें की यह आधुनिक एक्सप्रेसवे दिल्ली से उत्तर प्रदेश बॉर्डर – लोनी तक का सफर अब ट्रैफिक जाम मुक्त होने वाला है. इस रूट पर पहले लगभग डेढ़ घंटे में तय होता था लेकिन अब केवल 20 मिनट में पूरा हो जायेगा.

यह एक्सप्रेसवे कुल 210 किमी लंबा है. यह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे दिल्ली से शुरू होकर बागपत, बड़ौत, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाता है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होने वाला यह मार्ग खेकड़ा (ईपीई क्रॉसिंग) तक 31.6 किमी के हिस्से में लगभग पूरा हो चुका है. जानकारी के लिए आपको बता दें की इस रूट पर 18 किमी का एलीवेटेड हिस्सा है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 12 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से निम्नलिखित जगहों को डायरेक्ट फायेदा होगा.
दिल्ली
अक्षरधाम
उत्तर प्रदेश (यूपी)
लोनी
गाजियाबाद
खेकड़ा
शामली
सहारनपुर
बागपत
उत्तराखंड
देहरादून

दिल्ली से यूपी बॉर्डर तक के सफर में लगने वाले समय को घटाकर केवल 20 मिनट करने से यात्रियों का काफी समय बचेगा. दिल्ली से देहरादून का सफर जो पहले 6-7 घंटे का होता था अब सिर्फ 2.5 घंटे में पूरा होगा. इस परियोजना का सबसे बड़ा लाभ रोजाना सफर करने वालों को मिलेगा.