दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट: कहाँ से कहाँ तक बना है और कब शुरू होगा
दिल्ली-देहरादून के बीच (दिल्ली, बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर) यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. NHAI ने कहा है की जितना एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है उतने पर आवागमन शुरू कर देनी चाहिए. आपको बता दें की 210 किलोमीटर यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर गीता कॉलोनी तक पूरा नहीं बना है. दिल्ली के गीता कॉलोनी के पास काम अभी चलही रहा रहा है. लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है की वे भी अपना काम जल्दी ही ख़त्म कर लेंगे.
यह एक्सप्रेसवे कुल 6 लेन का बना हुआ है. दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस परियोजना की कुल लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है. बीते दिन NHAI के तरफ से यह जानकारी मिली है की इस एक्सप्रेसवे का जितना हिस्सा बनकर तैयार हो गया है उसे जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.
कहाँ से कहाँ तक बना है एक्सप्रेसवे?
दिल्ली से लेकर देहरादून तक इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से होकर गुजरेगा. दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर से लेकर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के पास स्थित केखरा तक यह एक्सप्रेसवे 12 लेन का होगा. दिल्ली से अक्षरधाम से सरिता विहार तक का काम अभी अटक रहा है. लेकिन उसके बाद सरिता विहार से केखरा तक का काम लगभग ख़त्म हो गया है. तो ऐसा माना जा रहा है की सरिता विहार के बाद खेकड़ा तक का मार्ग खोल दिया जायेगा.
खेकड़ा में यह एक्सप्रेसवे पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) से जुड़ जाएगा. इस 32 किलोमीटर के हिस्से में दिल्ली से पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक की यात्रा में लोगों को सुगम मार्ग मिलेगा. इसके साथ ही गीता कॉलोनी से लेकर खजूरी खास तक 6.4 किलोमीटर का हिस्सा ऊंचा बनाया गया है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर शहरों से होकर गुजरेगा.